महंगाई में राहत भरी खबरः 10 रुपए सस्ती होंगी खाने के तेल की कीमतें, सरकार ने जारी किया आदेश

खाने के तेल की कीमत 10 रुपए सस्ती की जाएंगी। सरकार मे खाद्य तेल कंपनियों का यह आदेश दे दिया है। कंपनियों ने एमआरपी में रुपए घटाने की बात मान भी ली है। अब एस सप्ताह के अंदर लोगों को कम कीमत में खाने का तेल मिलेगा। 

Moin Azad | Published : Jul 7, 2022 11:41 AM IST / Updated: Jul 07 2022, 06:51 PM IST

बिजनेस डेस्कः महंगाई के इस दौर में एक राहत देनेवाली खबर सामने आई है। एक बार फिर सरकार ने खाने के तेल की कीमत को घटाने को कह दिया है। केंद्र सरकार ने खाद्य तेल निर्माताओं को एक सप्ताह के भीतर दाम कम करने को कहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बताया कि अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में 10 रुपये प्रति लीटर (edible oil price down by 10 rupees) तक की कमी करने का आदेश दिया गया है। 

कंपनी से एमआरपी कम करने को कहा
खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि हमने खाद्य तेल कंपनियों को बताया है कि पिछले एक सप्ताह में वैश्विक कीमतों में 10% की गिरावट आई है। इस गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जाना चाहिए। कंपनियों से एमआरपी कम करने के लिए कहा गया है। प्रमुख खाद्य तेल निर्माताओं (edible Oil Manufacturers) ने सभी खाने के तेल में 10 रुपए कम करने का वादा किया है। पाम ऑयल, सोयाबीन और सुरजमुखी के तेल जैसे सभी इंपोर्ट किए जानेवाले तेलों में एमआरपी को कम किए जाने का रास्ता अब साफ हो गया है। इन रेट्स में कमी के बाद खाना पकाने के तेलों की दरें भी कम हो जाएंगी। 

Latest Videos

खाने के तेल की एमआरपी सामान रखने की अपील 
पूरे देश में एक जैसे ही रेट रखने के बारे में भी सुधांशु पांडे ने निर्माताओं को कहा है। सभी ब्रांडों को इस बारे में कहा गया है। अभी अलग-अलग राज्यों में 3 से 5 रुपए तक का अंतर देखा जाता है। सरकार के इस निर्देश के बाद आम लोगों को बेहद खुशी मिलेगी। इससे पहले पीएम मोदी ने राज्य सरकार से वैट कम करने को कहा था। इससे अलग-अलग राज्यों में रहनेवाले लोगों को खाने के तेल की कीमत से राहत मिल सकती है। फिलहाल इस बात में कोई दो राय नहीं है कि खाने के तेल में 10 रुपए की कटौती हो रही है। लोगों को खाने का तेल 10 रुपए सस्ता मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- महंगाई के बीच खुशखबरीः खाने का तेल, दाल और अनाज के दामों में गिरावट- मानसून में सब्जियां भी होंगी सस्ती

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts