इस साल एलोन मस्क को रोज हुआ 2,500 करोड़ रुपए नुकसान, ट्विटर पर कंट्रोल के संघर्ष ने बढ़ाई परेशानी

ट्विटर के नए मालिक एलोन मस्क को इस साल रोज 2,500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 में उनकी संपत्ति 110 बिलियन डॉलर कम हुई है। 
 

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलोन मस्क (Elon Musk) ने इस साल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पूरी तरह कंट्रोल करने के लिए संघर्ष किया। इस दौरान उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 2022 में मस्क को रोज 2,500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

एलोन मस्क इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के भी मालिक हैं। इस साल टेस्ला के शेयर की कीमत गिरकर निचले स्तर पर आ गई है। पिछले दो साल में ऐसा नहीं हुआ था। एक रिपोर्ट के अनुसार इसके चलते मस्क को 100 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। 

Latest Videos

170 बिलियन डॉलर है मस्क की संपत्ति
ब्लूमबर्ग के वेल्थ इंडेक्स के अनुसार मस्क की संपत्ति में दुनिया के दूसरे अरबपतियों की तुलना में सबसे अधिक गिरावट आई है। एक साल पहले मस्क की संपत्ति 340 अरब डॉलर थी। रिपोर्ट के अनुसार 2022 में एलोन मस्क की संपत्ति 101 बिलियन डॉलर कम हो गई। उन्हें रोजाना लगभग 2,500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। ब्लूमबर्ग के वेल्थ इंडेक्स के अनुसार नवंबर में उनकी कुल संपत्ति 170 बिलियन डॉलर है।

मुश्किल में है टेस्ला
ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी के आधे कर्मचारियों को निकालने वाले मस्क एक साथ कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इसके चलते हर समस्या का सामना करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है और बड़ा नुकसान सहना पड़ रहा है। मस्क की टेस्ला कंपनी भी परेशानी में है। टेस्ला को अपने मॉडल एक्स के 30 हजार कारों को कॉलबैक करना पड़ा है। कार के फ्रंट पैसेंजर एयरबैग को गलत तरीके से लगाने के चलते कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा। इसके चलते टेस्ला के शेयर में तेज गिरावट हुई। इससे टेस्ला की आधी मार्केट वैल्यू खत्म हो गई। 

यह भी पढ़ें- आर्थिक सलाहकार परिषद ने वैश्विक सूचकांकों की पारदर्शिता पर उठाए सवाल, कहा- विश्वबैंक सुनिश्चित करे जवाबदेही

अमेरिका के बाद चीन टेस्ला के लिए सबसे बड़ा बाजार है। कोरोना संबंधी पाबंदियों के चलते चीन की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है। इससे टेस्ला के कारों की बिक्री घट गई है। टेस्ला को कार बनाने के लिए जरूरी कच्चे माल की कीमत बढ़ने के साथ ही सप्लाई चेन की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- क्या? दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स को पीना पड़ा गटर का पानी! यहां जानिए क्यों

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport