Elon Musk की स्टारलिंक इंडिया के प्रमुख ने दिया इस्तीफा, 3 महीने पहले ही ज्वाइन की थी कंपनी

स्टारलिंक (Starlink) इंडिया के डॉयरेक्टर संजय भार्गव (Sanjay Bhargava) ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि, 'मैंने निजी कारणों से स्टारलिंक इंडिया के बोर्ड के देश के निदेशक और चेयरमैन का पद छोड़ा है। मेरा अंतिम कार्य दिवस 31 दिसंबर 2021 था। मैं इस पर अब कोई और राय नहीं रखना चाहता हूं।

बिजनेस एंड टेक डेस्क । स्टारलिंक (Starlink) इंडिया के निदेशक संजय भार्गव (Sanjay Bhargava) ने इस्तीफा दे दिया है।  भार्गव ने लिंक्डइन पोस्ट ( linkedin post) के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी सार्वजनिक की है। भार्गव ने कहा कि, 'मैंने निजी कारणों से स्टारलिंक इंडिया के बोर्ड के देश के निदेशक और चेयरमैन का पद छोड़ा है। मेरा अंतिम कार्य दिवस 31 दिसंबर 2021 था। मैं इस पर अब कोई और राय नहीं रखना चाहता हूं। बता दें कि स्टारलिंक के इंडिया निदेशक के तौर पर भार्गव का  कार्यकाल 1 अक्टूबर को ही शुरू हुआ था। एलन मस्क के साथ एक ग्लोबल टीम के रुप में पहले भी वो काम कर चुके हैं। उन्होंने  इलेक्ट्रॉनिक भुगतान फर्म, PayPal की स्थापना की थी।

स्टारलिंक को भारत सरकार ने दिया जोरदार झटका
इससे पहले दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (Elon Musk) को भारत सरकार ने बड़ा झटका दिया है।  केंद्र सरकार ने एलन मस्क की स्वामित्व वाली सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने वाले स्टारलिंक (Starlink) को भारतीयों का पैसा वापस करने का निर्देश जारी किया है। कंपनी ने अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के प्री-आर्डर के तौर पर बड़ी रकम भारतीयों से डिपॉजिट कराई है। इस मामले में केंद्र सरकार ने संज्ञान लेते हुए कंपनी को प्री-आर्डर अमाउंट रिफंड करने का आदेश दिया है। केंद्र ने स्टारलिंक कंपनी को साफ कर दिया है कि जब तक उसे भारत में लाइसेंस नहीं मिल जाता तब तक वह भारत में किसी भी तरह का कोई चार्ज वसूल नहीं कर सकती हैं। क्षेत्र नियामक ने देश में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं की पेशकश करने के लिए बिना किसी लाइसेंस या ऑथराइजेशन के प्री-बुकिंग लेने के लिए अमेरिकी प्रमुख की भारतीय ब्रांच को कड़ी फटकार लगाई है।

Latest Videos

एक कस्टमर से वसूले 7,200 रुपये 
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद एलन मस्क की  स्टारलिंक कंपनी प्री-आर्डर बुक करने वाले यूजर्स को रिफंड करेगी। कंपनी ने कस्टमर को इसकी पुष्टि भी कर दी है। कंपनी ने कस्टमर को भेजे ई-मेल में इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि स्टारलिंक (Starlink) एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी SpaceX की ही सहयोगी कंपनी है। स्टारलिंक जल्द ही भारत में अपी इंटरनेट सेवाएं शुरु करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने भारत में  प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी।  कंपनी को अब तक करीब 5000 प्री-आर्डर मिल चुके हैं। कंपनी ने एक यूजर्स से अपनी सेवाओं के बदले करीब 7,200 रुपये वसूले हैं। वहीं अब कंपनी  भारत में लाइसेंस लेने के बाद ही कोई बुकिंग कर पायेगी। 

फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी का दावा
स्टारलिंक कंपनी कई देशों में फास्ट इंटरनेट कनेक्टविटी ( fast internet connectivity) की सुविधा उपलब्ध कराती है। वहीं कंपनी भारत में अनी सेवाओं का विस्तार कर रही है। स्टारलिंक सैटेलाइट लो-अर्थ ऑर्बिट नेटवर्क उपलब्ध कराता है, जिसमें लो-लेटेंसी मिलती है। इससे रिमोट एरिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने में मदद मिलेगी। कंपनी का दावा है कि उसकी इंटरनेट सेवाएं सबसे बेहतर और फास्ट होंगी। 

ये भी पढ़ें-
दिसंबर 2021 में Electric vehicle की डिमांड में 240 फीसदी का इजाफा, पहली बार 50 हजार का आंकड़ा पार
मिनिमम पेंशन में 9 गुना हो सकता है इजाफा, फरवरी में लिया जा सकता है फैसला
Hyundai ने Creta, alcazar, Aura सहित इन कारों के दामों में की भारी बढ़ोतरी, ग्राहकों को दिया बड़ा झटका
Tesla ने 13 लाख ग्राहकों को दिया फिर बड़ा झटका, इस साल भी शुरू नहीं होगा Cybertruck का प्रोडक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna