सार

कुछ ही हफ्ते पहले, टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट (Tesla's official website) ने इस बात का उल्लेख किया था कि साइबरट्रक बुक करने वाले लोग 2022 में उत्पादन के करीब आने पर अपना configuration पूरा करने में सक्षम होंगे। अब, पेज केवल यह कहता है कि 'उत्पादन निकट है', ('as production nears') इसमें से टाइमलाइन हटा दी गई है। 


 

ऑटो डेस्क, Tesla Cybertruck was supposed to enter production in 2022 : टेस्ला साइबरट्रक का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। परी दुनिया में इसकी 13 लाख यूनिट से ज्यादा बुक की जा चुकी हैं। इसकी लॉन्चिंग के ऐलान के बाद से इसके प्रोडक्शन में लगातार देरी हो रही है। टेस्ला ने कई बार इसके प्रोडक्शन शुरू करने का ऐलान किया है, लेकिन किसी ना किसी कारण से देर हो रही है। ईवी कंपनी ने बीते साल इसके साल 2022 में निर्माण करने की सूचना दी थी।

2022 production estimate को हटाया
वहीं एक बार फिर इसे बुक कर चुके ग्राहकों को झटका लगा है। दरअसल Reslarati एजेंसी ने बताया है कि टेस्ला ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से आगामी साइबरट्रक के 2022 production estimate को हटा दिया है। कंपनी के इस कदम ने अटकलों को हवा मिली है कि इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक में और देरी हो सकती है।

कंपनी ने वेबसाइट से हटाई टाइमलाइन 
कुछ ही हफ्ते पहले, टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट (Tesla's official website) ने इस बात का उल्लेख किया था कि साइबरट्रक बुक करने वाले लोग 2022 में उत्पादन के करीब आने पर अपना configuration पूरा करने में सक्षम होंगे। अब, पेज केवल यह कहता है कि 'उत्पादन निकट है', ('as production nears') इसमें से टाइमलाइन हटा दी गई है। 

एलन मस्क ट्वीट करके देते हैं जानकारी
टेस्ला वैसे किसी भी लॉन्चिंग का औपचारिक ऐलान नहीं करती है।  इसके बजाय, कंपनी अपने सीईओ एलोन मस्क (CEO Elon Musk) की ट्विटर पर डिपेंड रहती है। मस्क की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, टेस्ला से जुड़े अधिकतर सूचनाएं एलन मस्क अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हैं।  इसके अलावा, कुछ छोटी घोषणाओं के लिए, टेस्ला जानकारी देने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट को अपडेट करता है। वेबसाइट पर ज्यादातर मूल्य परिवर्तन और कॉन्फ़िगरेशन परिवर्तन से लेकर production and delivery updates दिए जाते हैं।

टेस्ला वेबसाइट पर नए अपडेट पर गौर किया जाए तो अपकमिंग इलेक्ट्रिक पिकअप (upcoming electric pickup truck) ट्रक के लिए एक जरुरी सूचना हो सकती है। हालांकि यह सिर्फ एक simple tweaked sentence भी हो सकता है। वहीं एलन मस्क के इस हफ्ते के अंत में ऑस्टिन, टेक्सास में नई गिगाफैक्ट्री से संबंधित एक बड़ी ऐलान कर सकते हैं।

नवंबर 2019 में पेश किया थासाइबर ट्रक
टेस्ला ने नवंबर 2019 में पहली बार साइबर ट्रक पेश किया था। Tesla Cybertruck अभी लॉन्च नहीं हुआ है, बावजूद इसके इस ट्रक की 13 लाख यूनिट्स बुक हो गई हैं। ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस ट्रकनुमा व्हीकल की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी रेंज है। इसकी  बैटरी एक बार चार्ज करने पर 950 kms की रेंज देती है। 

13 लाख यूनिट की बुकिंग
Tesla Cybertruck बैटरी से चलने वाला वाहन है, इसकी कैपेसिटी किसी पिकअप जैसे वाहन की है। ये एक स्पोर्ट्स कार जैसा  बेस्ट परफॉर्मेंस देती है।  लॉन्चिंग के दौरान टेस्ला ने इसका बुकिंग अमाउंट 1000 डॉलर तय किया है। बुकिंग शुरु होते ही 7 दिनों में इसकी ढाई लाख से ज्यादा यूनिट बुक की गई थी। नवंबर 2019 से लेकर नवंबर 2021 तक ये आंकड़ा 13 लाख को क्रॉस कर गया है। हालांकि इसकी डिलीवरी डेट लगातार आगे खिसकती जा रही है। 

टैंक जैसी मजबूती
Tesla Cybertruck की बॉडी बेहद मजूबत स्टेनलेस स्टील की बनाई गई है। टेस्ला के सीईओ Elon Musk का दावा है कि साइबरट्रक की बॉडी को भेदना इतना आसान नहीं हैं। ये एक टैंक की तरह मजबूत है, जिसपर छोटे हथियारों के अटैक से कोई फर्क नहीं पड़ता है। कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक इस साइबरट्रक की लेंथ 231.7 इंच, चौड़ाई 79.8 इंच और हाइट 75 इंच है, ये 6 सीटर वाहन है। 

6300 किलो वजन ले जाने में सक्षम
 इलेक्ट्रिक ट्रक जबरदस्त परफारमेंस देता है। ये ट्रक 6300 किलो तक का वजन कैरी कर सकता है।  मात्र 3 सेकेंड्स में 100Kmph तक की रफ्तार हासिल कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 950 किमी तक की रेंज देती है। Tesla Cybertruck के टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 70,000 डॉलर (करीब 52 लाख रुपये) तक हो सकती  है। कंपनी के दावे के मुताबिक भले ही इसकी लॉन्चिंग के दो साल हो गए हैं, लेकिन ग्राहकों में इस वाहन को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। इस साइबरट्रक का प्रोडक्शन 2022 के आखिरी तक शुरू किए जाने की संभावना थी, हालांकि अब ये डेट आगे बढ़ सकती है।  

Model 3 की लॉन्चिंग डेट भी बढ़ाई
कुछ महीने पहले वेबसाइट ऑर्डर पेज से साइबरट्रक के ऑर्डर स्पेक्स और प्राइसिंग को हटा दिए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। वहीं साइबरट्रक के सिंगल मोटर वैरिएंट को खत्म करने के बारे में जानकारी सामने आई थी। बतादें कि यह पहली बार नहीं है जब टेस्ला ने much-awaited vehicle के उत्पादन और लॉन्च में देरी की। बेस्टसेलिंग टेस्ला कार, Model 3 की लॉन्चिंग डेट भी इसी तरह कई बार बढ़ाई गई है। ऑटोमेकर ने फंड की कमी की वजह बताकर कई बार इसके लॉन्च में देरी की है।

ये भी पढ़ें-
ये 10 कारें की गई सबसे ज्यादा पसंद, दिसंबर 2021 में कायम रहा मारूति का जलवा
3D AMG टेक्नोलॉजी से बनेगा Lucknow-Kanpur Expressway, तकनीक के इस्तेमाल से बनेगा
Kia Carens 5 ट्रिम लेवल के साथ होगी लॉन्च, इन कारों के साथ होगी टक्कर, देखें पूरी डिटेल
Tata Tiago और Tigor CNG कारें लॉन्चिंग को तैयार, देखें कहां कर सकते हैं बुक