क्या आपने हाल ही में छोड़ा है जॉब? अगर हां.. तो घर बैठे कर लें EPF अकाउंट ट्रांसफर, हम बता रहे हैं तरीका

ईपीएफ अकाउंट को आप अब घर बैठे ही ट्रांसफर करा सकते हैं। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करनेवाले लोगों के साथ यह समस्या अधिकतर आ जाती है। उन्हें ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर करना नहीं आता है। ऐसे में अकाउंट ट्रांसफर का सारा तरीका हम बता रहे हैं। 

Moin Azad | Published : Jun 20, 2022 12:25 PM IST

नई दिल्लीः अगर आपने भी नई जॉब शुरू की है तो यह खबर आपके काम आ सकती है। ईपीएफ (EPF) अकाउंट को आप अब ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं। आप घर बैठे ही अकाउंट ट्रांसफर करा सकते हैं। जब प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करनेवाला व्यक्ति एक कंपनी छोड़कर दूसरी जगह जॉब करने जाता है, तो उसके लिए EPF अकाउंट ट्रांसफर कराना काफी जरूरी हो जाता है। मतलब कि पुरानी कंपनी में जमा पीएप के रुपए को आपको नए कंपनी के पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कराना जरूरी हो जाता है। अगर आपके पास UAN नंबर है, तो आप आसानी से पुरानी कंपनी में जमा पीएफ के पैसे को ट्रांसफर करा सकते हैं।

ऑनलाइन अकाउंट ट्रांसफर के लिए प्रोसेस
सबसे पहले आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं। वहां आपको अपना यूएएन और पासवर्ड इंटर करना होगा। उसके बाद ऑनलाइन सर्विस मेन्यू में 'One Member-One EPF Account (Transfer Request)' पर क्लिक करना होगा। करेंट इम्प्लॉयमेंट के लिए आपको पर्सनल इंफॉर्मेशन और पीएफ अकाउंट को वेरिफाय करना होगा। इके बाद आप 'Get Details' ऑप्शन पर क्लिक करें। इस प्रोसेस के बाद आपको पहले की कंपनी की पीएफ अकाउंट डिटेल्स दिखने लगेगी। अब आप पहले की कंपनी या अभी की कंपनी में से किसी एक को सेलेक्ट करें। फिर आप 'Get OTP' पर क्लिक करें। जिस मोबाइल नंबर से आपका UAN नंबर रजिस्टर्ड है, उस पर ओटीपी आएगा। ओटीपी को इंटर करने के बाद सबमिट कर दें। 

Latest Videos

कंपनी को 10 दिनों के अंदर भेजें फॉर्म
आपके इस रिक्वेस्ट के बाद आपकी कंपनी को यूनिफायड पोर्टल के इम्प्लॉयर इंटरफेस के जरिए आपके EPF ट्रांसफर रिक्वेस्ट को एप्रूव करना होगा। इसका दूसरा ऑप्शन भी है। आप ऑफलाइन मोड पर भी इसे करा सकते हैं। आपको बस फॉर्म 13 भरना होगा। इसमें आपको पीएफ नंबर सहित पुरानी और नई कंपनी की डिटेल फिल करना होगा। उसके बाद ट्रांसफर क्लेम को डाउनलोड करना होगा। फिर इस ऑनलाइन ट्रांसफर क्लेम की कॉपी पर अपना हस्ताक्षकर कर इसे अपनी कंपनी को 10 दिन के अंदर भेज देना होगा।

पीएफ का पैसा ट्रांसफर हुआ है या नहीं
यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉग इन करें। 'ऑनलाइन सर्विसेज' पर क्लिक कर 'Track Claim Status' पर जाएं और चेक कर लें। लेकिन इसके लिए आपका यूएएन एक्टिव होना जरूरी है। एक्टिव रखने के लिए आपका मोबाइल नंबर चालू होना भी जरूरी है। यूएएन के साथ बैंक अकाउंट और आईएफएससी को़ भी दर्ज रहना जरूरी है। इम्प्लॉई का e-KYC अप्रूव्ड होना जरूरी है। प्रीवियस और करेंट दोनों ईम्प्लॉयमेंट का पीएफ अकाउंट नंबर ईपीएफओ डेटाबेस में रजिस्टर्ड होना चाहिए। प्रीवियस मेंबर आईडी से एक से ज्यादा ट्रांसफर रिक्वेस्ट कतई ना डालें। आपकी सारी जानकारियों को सही होना भी बेहद जरूरी है। 

यह भी पढ़ें- ESIC ने किया अहम फैसला- पूरे भारत में बनेगा 100 बेड वाला 23 अस्पताल, सबको मिलेगा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों