कैश फ्लो घटने से संकट; नई ब्याज दर देने में EPFO सक्षम नहीं, 6 करोड़ खाताधारकों को लग सकता है झटका

कम रिटर्न और कैश फ्लो घटने की वजह से वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। करीब 6 करोड़ खाताधारकों पर इसका असर पड़ने की आशंका है। 

बिजनेस डेस्क। भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) निवेश पर कम रिटर्न और कैश फ्लो घटने का असर करीब 6 करोड़ खाताधारकों पर पड़ सकता है। पहले ईपीएफओ ने अनुमानित कमाई के आधार पर 8.5 फीसदी ब्याज दर की घोषणा की थी। मगर अब इसके घटने के आसार नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कम रिटर्न और कैश फ्लो घटने की वजह से वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। 

इकनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व घोषित ब्याज दरों पर कोई फैसला लेने के लिए जल्द ही ईपीएफओ का फाइनेंस, निवेश विभाग और ऑडिट कमेटी मीटिंग करने वाला है। इसी मीटिंग में वित्त वर्ष के लिए पूर्व घोषित ब्याज दर की समीक्षा की जाएगी। मौजूदा हालात के मद्देनजर ईपीएफओ अब यह देखेगा कि वह खाताधारकों को कितना ब्याज देने में सक्षम है। 

Latest Videos

नई दरों को अभी नहीं मिली है मंजूरी 
केंद्र सरकार ने इस साल लॉकडाउन से पहले मार्च की शुरुआत में 8.5 फीसदी ब्याज दर की घोषणा की थी। हालांकि नई दरों को अभी तक वित्त मंत्रालय की मंजूरी नहीं मिली है। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही श्रम मंत्रालय नई दरों को नोटिफाई करता है। 

ईपीएफओ को ब्याज देने में मुश्किल 
ईटी ने सोर्स के हवाले से लिखा कि घोषित ब्याज दरों के आधार पर खाताधारकों को ब्याज देने में ईपीएफओ को मुश्किल होगी। क्योंकि कैश फ्लो काफी कम हुआ है। इससे पहले सरकार ने कोरोना महामारी के बाद कई घोषणाएं की थी। तीन महीने के लिए कर्मचारियों और नियोक्ताओं के मूल वेतन को 12% से घटाकर 10% कर दिया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव