मारुति और होंडा को छोड़ महिंद्रा की गाड़‍ियों पर आया लोगों का दिल, कुल बि‍क्री में 11 फीसदी का इजाफा

होंडा (Honda Cars) और मारुति (Maruti Suzuki) की गाड़ि‍यों की बिक्री में गिरावट आई है। होंडा में जहां 8 फीसदी की गि‍रावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर मारुति की सेल में 4 फीसदी की गिरावट आई है।

बिजनेस डेस्‍क। बीते साल के आख‍िरी महीने में महिंद्रा (Mahindra Vehicles Sales) की गाड़ि‍यों पर लोगों का रुझान ज्‍यादा ही देखने को मिला। जिसकी वजह से बिक्री में में 11 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जबकि होंडा (Honda Cars) और मारुति (Maruti Suzuki) की गाड़ि‍यों की बिक्री में गिरावट आई है। होंडा में जहां 8 फीसदी की गि‍रावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर मारुति की सेल में 4 फीसदी की गिरावट आई है। आज इन तीन प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से दिसंबर के आंकड़ें जारी किए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि‍ आख‍िर किस कंपनी ने कितनी गाड़‍ियां बेची हैं।

महिंद्रा की सेल में इजाफा
- दिसंबर, 2021 में महिंद्रा की कुल बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 39,157 इकाई हो गई।
- दिसंबर, 2020 में उसकी बिक्री 35,187 इकाई थी।
- घरेलू बाजार में उसके पैसेंजर्स व्‍हीकल की बिक्री पिछले महीने 10 प्रतिशत बढ़कर 17,722 इकाई हो गई, जो दिसंबर, 2020 में 16,182 इकाई थी।
- वाणिज्यिक वाहन की सेल की बात करें तो दिसंबर, 2021 के दौरान बिक्री 18,418 इकाई रही।
- जबकि दिसंबर, 2020 में 16,795 इकाई थी, इस तरह इसमें 10 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
- दिसंबर, 2021 में निर्यात 37 प्रतिशत बढ़कर 3,017 इकाई हो गया, जो इससे एक साल पहले समान अवधि में 2,210 इकाई था।

Latest Videos

होंडा की बिक्री में 7 फीसदी की गिरावट
- दिसंबर, 2021 में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 8 फीसदी घटकर 7,973 इकाई रह गई।
- दिसंबर, 2020 में आंकड़ा 8,638 इकाई रही थी।
- दिसंबर 2021 के दौरान कंपनी का निर्यात बढ़कर 1,165 इकाई पर पहुंचा।
- दिसंबर, 2020 में निर्यात 713 यूनिट रहा था।
- बीते साल यानी 2021 थोक घरेलू बिक्री में 26 फीसदी के इजाफे के साथ 89,152 इकाई पर पहुंचज्ञ।
- 2020 में कंपनी की बिक्री 70,593 इकाई रही थी।
- बीते साल उसका निर्यात बढ़कर 16,340 इकाई पर पहुंच गया।
- 2020 में कंपनी की गाड़‍ियों का निर्यात 2,334 यूनिट था।

मारुति की बिक्री 4 फीसदी हुई कम
- मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री दिसंबर, 2021 में चार प्रतिशत घटकर 1,53,149 वाहन रह गई।
- दिसंबर, 2020 में कंपनी ने कुल बिक्री 1,60,226 थी।
- दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 फीसदी घटकर 1,30,869 इकाई रह गई।
- जो एक साल पहले समान महीने में 1,50,288 इकाई रही थी।
- मिनी कारों में आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 35 फीसदी घटकर 16,320 इकाई रह गई।
- कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कंपनी की स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर मॉडलों की बिक्री 11 फीसदी कम होकर 69,345 इकाई रह गई।
- मीडियम सेगमेंट की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 1,204 यूनिट रह गई।
- यूटिलिटी व्‍हीकल में विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री पांच फीसदी प्रतिशत बढ़ी और 26,982 इकाई पर पहुंची।
- दिसंबर 2021 में कंपनी ने 22,280 वाहनों का निर्यात किया।

यह‍ खबरें भी पढ़ें

Mutual Fund: 50 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद कितने रुपयों की होगी जरुरत, जानिए यहां

6 सालों में पहली बार सोने के दिया सबसे खराब रिटर्न, 2022 के लिए निवेशकों को क्‍या है एक्‍सपर्ट की सलाह

नए साल पर सरकार का पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की बढ़ाई डेट

GST Collection Dec 2021: लगातार 6वें महीने में सरकार को हुई एक लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा की कमाई

सरकार ने बताया 5.89 करोड़ टैक्‍सपेयर्स ने फाइल किया रिटर्न
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts