यहां FD पर मिल रहा सबसे ज्यादा 9.36% की ब्याज दर, देखिए पूरी लिस्ट.. मगर निवेश से पहले एक सावधानी जरूर रखिएगा

श्रीराम फाइनेंस भारत में सबसे बड़े खुदरा एनबीएफसी यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी में से एक है। बता दें कि श्रीराम फाइनेंस ने 1 जनवरी 2023 से ब्याज दरों में 5-30 आधार अंकों यानी बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है।

बिजनेस डेस्क। श्रीराम फाइनेंस ने हाल ही में अपने सावधि जमा दरों यानी फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में संशोधन किया है। अपडेट होने के बाद महिला एवं वरिष्ठ नागरिक खाताधारकों को 9.36 प्रतिशत तक ब्याज की पेशकश की गई है। श्रीराम फाइनेंस भारत में सबसे बड़े खुदरा एनबीएफसी यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी में से एक है। बता दें कि श्रीराम फाइनेंस ने 1 जनवरी 2023 से ब्याज दरों में 5-30 आधार अंकों यानी बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। संशोधित दरें 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की अवधि के लिए लागू होंगी। यह एनबीएफसी सभी नवीनीकरणों यानी रिन्यूअल्स पर अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत ब्याज भी दे रहा है। आइए जानते हैं क्या हैं नई दरें- 

श्रीराम फाइनेंस में 1 जनवरी से संशोधित ब्याज दरें- 

Latest Videos

क्रमअवधिब्याज दर 
1.12 महीने7.3 प्रतिशत
2.18 महीने 7.5 प्रतिशत
3.24 महीने7.75 प्रतिशत
4.30 महीने8 प्रतिशत
5.36 महीने8.15 प्रतिशत
6.42 महीने8.20 प्रतिशत
7.48 महीने8.25 प्रतिशत
8.60 महीने 8.45 प्रतिशत

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1 जनवरी से संशोधित ब्याज दरें- 

112 महीने7.83 प्रतिशत
2.18 महीने8.04 प्रतिशत
3.24 महीने8.28 प्रतिशत
4.30 महीने8.54 प्रतिशत
5.36 महीने8.69 प्रतिशत
6.42 महीने8.74 प्रतिशत
7.48 महीने8.79 प्रतिशत
8.60 महीने 8.99 प्रतिशत

महिला+वरिष्ठ नागरिक+नवीनीकरण यानी रिन्यूअल्स के लिए 1 जनवरी से संशोधित ब्याज दरें- 

1.12 महीने8.21 प्रतिशत
2.18 महीने8.41 प्रतिशत
3.24 महीने8.66 प्रतिशत
4.30 महीने8.92 प्रतिशत
5. 36 महीने9.07 प्रतिशत
6. 42 महीने9.12 प्रतिशत
7. 48 महीने9.17 प्रतिशत
8. 60 महीने9.36 प्रतिशत

ऊपर की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए श्रीराम फाइनेंस 0.5 प्रतिशत प्रति वर्ष अतिरिक्त ब्याज देता है। NFBC कंपनी श्रीराम फाइनेंस महिला जमाकर्ताओं को अतिरिक्त 0.10 प्रतिशत ब्याज भी देती है, जबकि सभी नवीनीकरणों यानी रिन्यूअल्स पर अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत ब्याज दे रही है। 

क्या श्रीराम फाइनेंस FD में निवेश करना सुरक्षित है?
श्रीराम फाइनेंस एक एनबीएफसी यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी और श्रीराम समूह का एक पार्ट है। यह भारत के सबसे बड़े एनएफबीसी में से एक है। हालांकि, एनबीएफसी द्वारा दी जाने वाली एफडी आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों के अधीन हैं। इन जमाओं पर आरबीआई के नियमों के अनुसार नियमित बैंकों द्वारा दी जाने वाली 5 लाख रुपये की जमा बीमा गारंटी का लाभ नहीं मिलता है, इसलिए जमाकर्ताओं को एनबीएफसी द्वारा दी जाने वाली एफडी योजना में निवेश करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें-

Money Saving Tips:पैसे बचाने की ये ट्रिक्स आपको पक्का नहीं पता होंगी.. फॉलो किए तो रंक नहीं राजा होंगे 

Business Success Mantra: आप भी चाहते हैं कारोबार में कामयाबी तो गांठ बांध लीजिए रतन टाटा के टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts