दिसंबर से महंगे हो जाएंगे BSNL, Jio, Airtel और VodaIdea के टैरिफ प्लान, आपकी जेब पर इतना पड़ेगा भार

देश में इस साल दिसंबर से सस्ते टैरिफ प्लान की दुनिया बदल जाएगी। देश की प्रमुख कंपनियों ने पिछले दिनों ही टैरिफ प्लान को महंगा करने का ऐलान किया था। रिपोर्ट के मुताबिक ये बढ़ोतरी करीब 20 फीसदी तक हो सकती है।  
 

नई दिल्ली. पिछले दिनों देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर से अपने टैरिफ प्लान के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। इनमें  वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो शामिल हैं जिन्होने कॉल दरों की कीमतों में बढ़ोतरी की बात कह चुकें हैं। मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक  टैरिफ प्लान के दामों में  करीब 20 फीसद तक की बढ़ोतरी करने वाली है। 

Latest Videos

तिमाही में भारी घाटा

टेलीकॉम कंपनियों ने एजीआर के फैसले के बाद अपने टैरिफ प्लान के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इसमें रिलायंस जियो ने पहले ही अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर चार्ज वसूला जा रहा है। इसी तिमाही वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल को भारी घाटा हुआ था। इसमें वोडाफोन आइडिया को सर्वाधिक 51,000 करोड़ रुपए और भारती एयरटेल को करीब 23,000 रुपए का घाटा हुआ। जिससे कंपनियों ने टैरिफ प्लान के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। इसी साल दिसंबर से ये नई दरें लागू हो जाएंगी। 

एजीआर मामले में झटका

इसी साल अक्टूबर में SC ने एजीआर पर सरकार के पक्ष में फैसला दिया था जिसके तहत टेलीकॉम कंपनियों को करीब 92,000 करोड़ रुपए केन्द्र सरकार अधिकृत टेलीकॉम विभाग को अदा करना है। इस राशि में पेनाल्टी और अन्य राशि को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच जाता है। हालांकि SC के इस फैसले पर टेलीकॉम कंपनियां ने पूनर्विचार याचिका दायर कर दी हैं। 

संभावित बढ़ोतरी

रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में टैरिफ प्लान में 20 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल जियो , वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के बढ़े दाम से निर्धारित होगा कि कितना प्रतिशत दाम में बढ़ोतरी हुई। दाम में बढ़ोतरी से आने वाले दिनों में सस्ते कॉल्स की सेवा लगभग खत्म हो जाएगा ऐसा माना जा रहा है। अभी पिछले दिनों ही रिलायंस जियो ने जियो टू अन्य नेटवर्क पर प्रति मिनट 6 पैसे चार्ज करना शुरु कर दिया है।       
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह