01 Dec से कई चीजों में हुआ बदलावः 14 साल बाद दोगुने हुए माचिस के दाम, जानें गैस सिलेंडर-पेंशन का अपडेट

आपकी जिंदगी को प्रभावित करने वाले  कुछ बदलाव एक दिसंबर यानी आज से लागू हो रहे हैं। जिसमें सेविंग अकाउंट की ब्‍याज दरें (Saving Account Interest Rate), क्रेड‍िट कार्ड (Credit Card) से संबंधित बदलाव, रसोई गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) की कीमत आदि शामिल हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2021 3:51 AM IST / Updated: Dec 01 2021, 05:37 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। बैंकिंग, फाइनेंस से लेकर और घर की रसोई से संबंधित कई नियम आज, 1 दिसंबर से बदल रहे हैं। यह बदलाव माचिस की डिबिया (Match Box) से लेकर घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) और क्रेडि‍ट कार्ड (Credit Card) से लेकर सेविंग अकाउंट की ब्‍याज दरों (Saving Account Interest Rate) तक में शामिल हैं। चूंकि ये नए नियम आम आदमी के दिन-प्रतिदिन के जीवन को प्रभावित करने वाले हैं और इसलिए इनके बारे में अधिक जानना काफी जरूरी है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड
भारत का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 1 दिसंबर, 2021 से ईएमआई लेनदेन पर प्रोसेसिंग फीस ले रहा है। एसबीआई समान मासिक किस्त (ईएमआई) खरीद या लेनदेन को ईएमआई में परिवर्तित करने पर प्रोसेसिंग फीस लेगा। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड जो एसबीआई क्रेडिट कार्ड का प्रबंधन करता है, ने कहा है कि ईएमआई लेनदेन के लिए, एसबीआई क्रेडिट कार्डधारकों को अब टैक्‍स के साथ 99 रुपए प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी।

Latest Videos

पंजाब नेशनल बैंक बचत जमा ब्याज दरें
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने छोटे बचत खाते के खाताधारकों के उत्साह को कम करते हुए बचत जमा पर ब्याज दरों में कटौती की है। पीएनबी ने बचत खाते में जमा राशि पर ब्याज दर 10 लाख रुपये से कम खाते के लिए 10 आधार अंकों (बीपीएस) और 10 लाख रुपये और उससे अधिक के खाते की शेष राशि के लिए 5 आधार अंक (बीपीएस) घटाकर क्रमशः 2.80 फीसदी प्रति वर्ष और 2.85 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया है। नई ब्याज दरें 1 दिसंबर, 2021 से लागू हो गई हैं।

पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र
80 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त लोग देश के किसी भी प्रधान डाकघर के जीवन प्रमाण केंद्र में अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। इसे पूरा करने की तिथि 30 नवंबर, 2021 निर्धारित की गई थी। यह जीवन प्रमाण पत्र इस बात का प्रमाण है कि पेंशनभोगी अभी भी जीवित है। यदि आप इसका पालन नहीं करते हैं, तो आपकी पेंशन समाप्त की जा सकती है। इसलिए 1 दिसंबर से यदि आपने अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है, तो आपकी पेंशन प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़ें:- माचिस की एक तिल्‍ली से ज्‍यादा सस्‍ती है दुनिया की दसवी सबसे बड़ी Cryptocurrency, जानिए कितने हैं दाम

माचिस के दाम 14 साल बाद बढ़ गए
बढ़ती महंगाई के बीच कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच माचिस की कीमतों में 14 साल बाद बढ़ोतरी देखने को मिल गई है। आगामी संशोधन के साथ, माचिस की खुदरा कीमत 1 दिसंबर, 2021 से 1 रुपए की मौजूदा कीमत से दोगुनी होकर 2 रुपए हो गई है। माचिस की कीमतों को आखिरी बार 2007 में 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये प्रति बॉक्स किया गया था।

कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा
दिसंबर के महीने में ऑयल कंपन‍ियों की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है, जबकि  कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। देश की राजधानी दिल्‍ली में यह इजाफा 103.50 रुपए किया गया है। जिसके बाद दाम 2101 रुपए प्रत‍ि गैस सिलेंडर हो गए हैं। आपको बता दें क‍ि ऑयल कंपन‍ियां गैस सिलेंडर कीमत में हर महीने पहली तारीख को बदलाव करती हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता