इस साल दौलत कमाने में सबसे आगे रहे गौतम अडानी, जेफ बेजोस और एलन मस्क को छोड़ा पीछे

भारत के बिजनेस टायकून गौतम अडानी (Gautam Adani) ने इस साल कमाई के मामले में दुनिया के दो सबसे अमीर शख्स अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और टेस्ला (Tesla) के एलन मस्क (Elon Musk) को भी पीछे छोड़ दिया है।
 

बिजनेस डेस्क। भारत के बिजनेस टायकून गौतम अडानी (Gautam Adani) ने इस साल कमाई के मामले में दुनिया के दो सबसे अमीर शख्स अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और टेस्ला (Tesla) के एलन मस्क (Elon Musk) को भी पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स 2021 (Bloomberg Billionaires Index 2021) के मुताबिक, इस साल गौतम अडानी की संपत्ति में 1620 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके बाद अब उनकी नेट वर्थ 5 हजार करोड़ डॉलर हो गई है। अडानी की संपत्ति में बढ़ोत्तरी की मुख्य वजह अडानी पोर्ट्स से लेकर अडानी पावर तक अडानी ग्रुप की करीब सभी कंपनियों के प्रति निवेशकों का बढ़ा भरोसा है। अडानी ग्रुप की एक कंपनी को छोड़कर बाकी सभी कंपनियों के स्टॉक्स में इस साल 50 फीसदी का उछाल आया है।

बने एशिया के सबसे अमीर शख्स
गौतम अडानी ने एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के प्रमुख मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है। गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल 1620 करोड़ डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी की संपत्ति में 810 करोड़ डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई। हालांकि, कुल संपत्ति के मामले में अडानी अभी अंबानी से पीछे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी की नेटवर्थ 8480 करोड़ डॉलर की है, जबकि गौतम अडानी की संपत्ति 5 हजार करोड़ डॉलर की है।

Latest Videos

कारोबार का विस्तार कर रहे अडानी
गौतम अडानी लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं। वे पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स और कोल माइन्स के क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, अब वे डेटा सेंटर बिजनेस से भी जुड़ रहे हैं। अडानी एंटरप्राइजेज ने फरवरी 2021 में भारत में 1 गीगावाट क्षमता का डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए एक समझौते पर साइन किया है। इस साल अडानी टोटल गैस में 96 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 90 फीसदी और अडानी ट्रांसमिशन में 79 फीसदी का उछाल आया है। अडानी पावर, अडानी पोर्ट्स एंड सेज में 52 फीसदी से ज्यादा का उछाल इस साल आया है। इस साल अडानी ग्रीन एनर्जी में 12 फीसदी का उछाल आया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result