इस साल दौलत कमाने में सबसे आगे रहे गौतम अडानी, जेफ बेजोस और एलन मस्क को छोड़ा पीछे

Published : Mar 13, 2021, 07:21 PM ISTUpdated : Mar 13, 2021, 07:23 PM IST
इस साल दौलत कमाने में सबसे आगे रहे गौतम अडानी, जेफ बेजोस और एलन मस्क को छोड़ा पीछे

सार

भारत के बिजनेस टायकून गौतम अडानी (Gautam Adani) ने इस साल कमाई के मामले में दुनिया के दो सबसे अमीर शख्स अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और टेस्ला (Tesla) के एलन मस्क (Elon Musk) को भी पीछे छोड़ दिया है।  

बिजनेस डेस्क। भारत के बिजनेस टायकून गौतम अडानी (Gautam Adani) ने इस साल कमाई के मामले में दुनिया के दो सबसे अमीर शख्स अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और टेस्ला (Tesla) के एलन मस्क (Elon Musk) को भी पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स 2021 (Bloomberg Billionaires Index 2021) के मुताबिक, इस साल गौतम अडानी की संपत्ति में 1620 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके बाद अब उनकी नेट वर्थ 5 हजार करोड़ डॉलर हो गई है। अडानी की संपत्ति में बढ़ोत्तरी की मुख्य वजह अडानी पोर्ट्स से लेकर अडानी पावर तक अडानी ग्रुप की करीब सभी कंपनियों के प्रति निवेशकों का बढ़ा भरोसा है। अडानी ग्रुप की एक कंपनी को छोड़कर बाकी सभी कंपनियों के स्टॉक्स में इस साल 50 फीसदी का उछाल आया है।

बने एशिया के सबसे अमीर शख्स
गौतम अडानी ने एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के प्रमुख मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है। गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल 1620 करोड़ डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी की संपत्ति में 810 करोड़ डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई। हालांकि, कुल संपत्ति के मामले में अडानी अभी अंबानी से पीछे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी की नेटवर्थ 8480 करोड़ डॉलर की है, जबकि गौतम अडानी की संपत्ति 5 हजार करोड़ डॉलर की है।

कारोबार का विस्तार कर रहे अडानी
गौतम अडानी लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं। वे पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स और कोल माइन्स के क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, अब वे डेटा सेंटर बिजनेस से भी जुड़ रहे हैं। अडानी एंटरप्राइजेज ने फरवरी 2021 में भारत में 1 गीगावाट क्षमता का डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए एक समझौते पर साइन किया है। इस साल अडानी टोटल गैस में 96 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 90 फीसदी और अडानी ट्रांसमिशन में 79 फीसदी का उछाल आया है। अडानी पावर, अडानी पोर्ट्स एंड सेज में 52 फीसदी से ज्यादा का उछाल इस साल आया है। इस साल अडानी ग्रीन एनर्जी में 12 फीसदी का उछाल आया है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें