इस साल गौतम अडानी की नेटवर्थ में 45 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। वहीं दूसरी ओर जेफ बेजोस के साथ दुनिया के बाकी कई दिग्गज अरबपतियों की दौलत कम हुई है। अगर अडानी की नेटवर्थ में इसी तरह से इजाफा देखने को मिलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब वो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन जाएंगे।
बिजनेस डेस्क। दुनिया के अरबपतियों में गौतम अडानी की तूती बोल रही है। साल 2021 की तरह 2022 भी गौतम अडानी के नाम होता हुआ दिखाई दे रहा है। इस साल गौतम अडानी की नेटवर्थ में 45 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। वहीं दूसरी ओर जेफ बेजोस के साथ दुनिया के बाकी कई दिग्गज अरबपतियों की दौलत कम हुई है। अगर अडानी की नेटवर्थ में इसी तरह से इजाफा देखने को मिलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब वो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन जाएंगे। यह बात मजाक नहीं है। क्योंकि मौजूदा समय में तीसरे पायदान पर काबिज अरबपति और अडानी की नेटवर्थ में 4 अरब डॉलर का फर्क है। अडानी मौजूदा समय में पांचवे पायदान पर है। इसका मतलब है कि एक अच्छा दिन और वो दुनिया के दो दिग्गज अरबपितयों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन जाएंगे।
अडानी वर्सेज बिल गेट्स
पहले बात दुनिया के चौथे और पांचवें सबसे अमीर अरबपति यानी बिल गेट्स और गौतम अडानी की बात कर लेते हैं। दोनों के नेटवर्थ में मात्र 3 बिलियन डॉलर का डिफ्रेेंस है। बिल गेट्स की नेटवर्थ 123 बिलियन डॉलर है और अडानी की 120 बिलियन डॉलर। वहीं गेट्स की दौलत से इस साल 14.9 बिलियन डॉलर कम हो चुके हैं। जबकि गौतम अडानी की नेटवर्थ में 43.5 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है। वो दिन दूर नहीं कि जब अडानी बिल गेट्स को पीछे छोड़ सकते हैं।
बर्नार्ड से मात्र 4 अरब डॉलर दूर अडानी
फ्रेंच बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के तीसरे सबसे अमीर हैं। उनकी मौजूदा नेटवर्थ 124 अरब डॉलर है। इसका मतलब है कि वो गौतम अडानी से मात्र 4 अरब डॉलर ही आगे हैं। उनकी कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में इजाफा होने से अडानी की दौलत में इजाफा हो रहा है। आने वाले कुछ दिनों में मुमकिन है कि गौतम अडानी फ्रेंच बिजनेसमैन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी बन जाएंगे। आपको बता दें कि बर्नार्ड की नेटवर्थ में इस साल 53.8 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है।
जेफ बेजोस भी काफी डूबे, मस्क नंबर वन पर
वहीं दूसरी ओर जेफ बेजोस की नेटवर्थ में इस साल काफी गिरावट देखने को मिल चुकी है। इस साल उनकी नेटवर्थ में से 53.7 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है। मौजूदा समय में उनकी नेटवर्थ 139 अरब डॉलर है। दूसरी ओर एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी के पायदान पर काबिज हैं। उनकी नेटवर्थ 247 अरब डॉलर हैं और इस साल उनकी नेटवर्थ 23 अरब डॉलर कम हुई है। वॉरेन बफे बिलियन डॉलर के साथ 6वें, लैरी पेज 105 बिलियन डॉलर के साथ 7वें पायदान पर, सर्जी ब्रिन 100 बिलियन डॉलर के साथ 8वें और स्टीव बॉलमर 96.8 अरब डॉलर के साथ 9वें पायदान पर हैं।
पहली बार भारत के दो अरबपति टॉप 10 में
बीते कुछ समय से भारत के दो अरबपति दुनिया के 10 की लिस्ट में शुमार हैं। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है। वर्ना अमरीका और फ्रेच कारोबारी ही इस लिस्ट में दो या उससे ज्यादा दिखाई देते हैं। इस बार ऐसा नहीं है। गौतम अडानी के साथ मुकेशन अंबानी भी इस लिस्ट में शुमार हैं, जो कि दुनिया के 10 वें सबसे अमीर कारोबारी हैं। जिनके पास मौजूदा समय में 96.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ है। इस उनकी नेटवर्थ में 6.40 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है।