Gold And Silver Price, 11 Nov 2021 : 150 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुुंचा सोना, चांदी 66000 के पार

Gold And Silver Price, 11 Nov 2021 : सोने और चांदी के दाम में आज तेजी देखने को मिल रही है। जहां सोना 49 हजार रुपए के लेवल को पार कर गया है, वहीं चांदी भी 66000 रुपए के स्तर को क्रॉस कर गई है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2021 5:26 AM IST

बिजनेस डेस्क, Gold And Silver Price, 11 Nov 2021 : बीते कुछ महीनों में सोना और चांदी की कीमत में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है। खासकर भारत में फेस्टिव सीजन का असर देखने को साफ मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना और चांदी की कीमत में तेजी आने के कारण भी असर देखने को मिल रहा है। आज भारत के वायदा बाजार में सोना 50 हजार दस ग्राम के करीब पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर चांदी भी 66 हजार प्रति किलोग्राम के लेवल को पार कर गई है। जानकारों की मानें तो विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमत में तेजी के कारण और महंगाई के आंकड़ों से भी सोना और चांदी को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से सोना 150 दिनों के उच्चतम स्तर पर आ गया है। आइए आपको भी बताते हैं भारतीय और विदेशी वायदा बाजारों में सोना और चांदी के दाम किस लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

अमरीका में सोना और चांदी फ्लैट
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स वायदा बाजार में सोना और चांदी के दाम फ्लैट लेवल पर कारोबार कर रहे हैं। सोने की कीमत की बात करें तो कॉमेक्स पर 1.70 डॉलर के इजाफे के साथ 1850 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि यूरोपीय बाजारों में सोना 1611.29 यूरो प्रति ओंस पर है। जबकि लंदन के वायदा बाजार में सोना 1379.19 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं बात चांदी की करें तो न्यूयॉर्क में चांदी 24.79 डॉलर प्रति ओंस, यूरोप में 21.56 यूरो और लंदन में तेजी के साथ 18.46 पाउंड प्रतित ओंस पर कारोबार कर रही है।

Latest Videos

150 दिन के उच्चतम स्तर पर सोना
वहीं बात भारत की करें तो सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। सोने के दाम 1 जून के बाद उच्चतम लेवल पर आ गए हैं। मौजूदा समय की बात करें तो सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सोना एमसीएक्स पर 155 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 49009 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सुबह 9 बजे बाजार खुला तो सोने के दाम 48941 रुपए प्रति दस ग्राम थे, जो कारोबारी सत्र के दौरान 49043 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क ने ट्विटर पर किया वादा निभाया, बेच दिए 9 लाख शेयर्स

चार महीने के हाई पर चांदी
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत भी चार महीने के हाई पर है। मौजूदा समय यानी सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर में चांदी की कीमत में 82 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 65960 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम 66100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए थे। जबकि आज बाजार खुलने के दौरान चांदी 65854 रुपए प्रति किलोग्राम पर थे। आपको बता दें कि चांदी की कीमत में बीते महीनों में सोने के मुकाबले ज्यादा तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- EPF Interest Rate पर होने वाला है बड़ा फैसला, बोर्ड इस तारीख को कर सकती है ऐलान

नवंबर में 1500 रुपए तक का इजाफा
अकेले नवंबर की बात करें तो फेस्टिव सीजन की वजह से सोने के दाम में अच्छा इजाफा देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार 29 अक्टूबर को सोने का दाम 47635 रुपए प्रति दस ग्राम पर क्लोज हुआ है। जबकि आज सोना 49043 रुपए प्रति दस ग्राम के उच्चतम स्तर पर आया। इसका मतलब है कि इस दौरान सोने की कीमत में 1400 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिल चुकी है। वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो 29 अक्टूबर के दिन चांदी 64534 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जबकि आज के हाई के हिसाब से चांदी में 1566 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफाा देखने को मिल चुका है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर