Gold And Silver Price Today: India से लेकर US तक सोना और चांदी हुआ महंगा, जानि‍ए कितना हुआ इजाफा

Gold and Silver Price Today: भारत में सोना (Gold Price Today) 48 हजार के पार चला गया है। चांदी (Silver Price Today) भी 61000 क्रॉस गई है। वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में 8 डॉलर से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं चांदी में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Gold And Silver Price Today: यूएस में महंगाई (US Inflation Rise) चार दशकों की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में India से लेकर US तक तेजी देखने को मिली है। भारत में सोना (Gold Price Today) 48 हजार के पार चला गया है। चांदी (Silver Price Today) भी 61000 क्रॉस गई है। वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में 8 डॉलर से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं चांदी में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर सोना और किस भाव पर है।

विदेशी बाजारों में आई तेजी
पहले बात विदेशी बाजारों की बात करें तो शुक्रवार को आख‍िरी कारोबारी दिन सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली। कॉमेक्‍स बाजार में सोना 8.10 डॉलर तेजी के साथ 1785 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत 22.20 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर है। वहीं दूसरी ओर यूरोपीय बाजारों में सोने की कीमत 3 यूरो से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से दाम 1575.36 यूरो प्रत‍ि ओंस पर आ गए हैं। जबकि चांदी एक फीसदी की तेजी के साथ 19.64 यूरो पर कारोबार कर रही है। लंदन में सोना 1.13 पाउंड की ही तेजी आई है और दाम 1344 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 16.72 पाउंड प्रत‍ि ओंस पर है।

Latest Videos

भारत में सोना उछला
दूसरी ओर भारत के वायदा बाजार मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर शुक्रवार को सोना तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार बंद होने तक सोने के दाम 250 रुपए की तेजी के साथ 48189 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर बंद हुआ है। जबकि बीते कुछ दिनों से सोने के दाम 47 हजार रुपए प्रत‍ि दस ग्राम कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में 391 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से दाम 61179 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today : Omicron के खौफ से सोने की कीमत में इजाफा, 50 हजार का छू सकता है आंकड़ा

क्‍यों आया उछाल
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्‍ता ने बताया कि अमरीका में इंफ्लेशन 4 दशकों के ऊपरी स्‍तर पर आ गयाा है। जिसकी वजह से सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है। उन्‍होंने कहा कि सोमवार को जब बाजार खुलेंगे तो सोने की कीमत में और 10 डॉलर का इजाफा देखने को मिल सकता है। इसका मतलब है कि सोने के दाम 1800 डॉलर के पार जा सकते हैं। वहीं चांदी भी 23 डॉलर के करीब पहुंची सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts