Cryptocurrency Price Today: चार दशकों की ऊंचाई पर पहुंची अमरीका में महंगाई, Cryptocurrency ने कमाई घटाई

Cryptocurrency Price Today: बिटकॉइन (Bitcoin Price) फ्लैट कारोबार कर रहा है। जबकि इथेरियम की कीमत (Ethereum Price) में गिरावट है। दुनिया की दस सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी में पोल्‍काडॉट ही हरे निशान पर है। वहीं हाल में टॉप 10 में एंटर हुई टेरा में 7 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

Cryptocurrency Price Today। अमरीका में महंगाई (US Inflation) के आंकड़ें आने के बाद क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में गिरावट देखने को मिल रही है। कुछेक कॉइन को छोड़ दिया जाए तो सभी में गिरावट है। बिटकॉइन (Bitcoin Price) फ्लैट कारोबार कर रहा है। जबकि इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price) गिरावट है। दुनिया की दस सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी में पोल्‍काडॉट ही हरे निशान पर है। वहीं हाल में टॉप 10 में एंटर हुई टेरा में 7 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर किस क्रिप्‍टोकरेंस में कितना दबाव देखने को मिल रहा है।

बिटकॉइन फ्लैट, इथेरियम में गिरावट
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन फ्लैट लेवल पर कारोबार कर रही है। जबकि महंगाई के आंकड़ें आने के बाद बिटकॉइन के दाम 50 हजार डॉलर को पपार कर गए थे, लेकिन कुछ ही देर में इसमें गिरावट आई और 48000 डॉलर के लेवल पर आ गए। मौजूदा समय में बिटकॉइन की कीमत 0.37 फीसदी की मामूली तेजी के साथा 48506 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं इथेरियम की कीमत में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 4025 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

Latest Videos

इन करेंसी में भी बड़ी गिरावट
सोलाना में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि  एक्‍सआरपी में 3 फीसदी की गिरावट है। टेरा में 7.57 फीसदी की गिरावट आ गई है। टॉपप 10 में आने के बाद टेरा में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। काराडानो में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। स्‍टेलार में 3 फीसदी की गिरावट पर है। वहीं डॉगेकॉइन में 3.30 फीसदी और श‍िबा इनु में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। इन दोनों करेंसी में बीते एक सप्‍ताह में करीब 20 फीसदी गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency पर भारत सरकार के फाइनल कॉल से पहले बाजार में बड़ी गिरावट, जानिए Bitcoin के फ्रेश प्राइस

भारत में क्‍या है स्‍थि‍त‍ि
वहीं भारतीय एक्‍सचेंज वजीर एक्‍स पर बिटकॉइन एक फीसदी से कम तेजी के कारोबार कर रहा है। जिसके बाद दाम 39.37 लाख पर है। इथेरियम की कीमत में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। श‍िबा में ढाई फीसदी और मैटिक में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। डॉगेकॉइन में भी 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट  देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो आज भारत सरकार फइनल कॉल ले लेगी कि प्राइवेट क्रिप्‍टोकरेंसी का भविष्‍य क्‍या होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य