सार
सोमवार को एक पेनी स्टॉक में 20% का उछाल आया है। कंपनी जल्द ही तिमाही नतीजे जारी करेगी और नए प्रोजेक्ट की घोषणा भी करेगी। पिछले 5 सालों में इस शेयर से निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है।
बिजनेस डेस्क : सोमवार, 25 नवंबर को शेयर बाजार में रौनक छाई रही। सुबह खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी देखने को मिली, जो दिनभर जारी रही। बाद में सेंसेक्स (Sensex) 992 अंक की जोरदार तेजी के साथ 80,109 और निफ्टी (Nifty) 314 अंक चढ़कर 24,221 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान कई शेयरों में जबरदस्त उछाल रहा। पेनी स्टॉक (Penny Stock) डेबॉक इंडस्ट्रीज के शेयर (Debock Industries Share) में 20% का अपर सर्किट लगा। इस शेयर में निवेशकों की लूट मच गई। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...
Debock Industries Share Price
25 नवंबर को 20% की उछाल के साथ डेबॉक इंडस्ट्रीज के शेयर 7.20 रुपए पर बंद हुए। शुक्रवार को शेयर का भाव 6 रुपए था। पिछले पांच दिन में इस शेयर ने निवेशकों को 27% का रिटर्न दिया है। जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में निवेशक इसमें पैसा लगाने लगे।
डेबॉक इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी क्यों
डेबॉक इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार (Share Market) को बताया है कि सितंबर तिमाही के नतीजे इसी हफ्ते जारी करेगी। 25 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने जानकारी दी कि वह अपने नतीजे 27 नवंबर को जारी करेगी। सितंबर 2024 को समाप्त छमाही के लिए अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर भी सोचेगी और मंजूरी देगी। 12 नवंबर को कंपनी ने राजस्थान के चक्षु में अपना डेस्टिनेशन वेडिंग रिसॉर्ट खोलने का ऐलान किया था। कंपनी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट से उसे काफी अच्छा फायदा मिल सकता है।
डेबॉक इंडस्ट्रीज शेयर खरीदना चाहिए या नहीं
डेबॉक इंडस्ट्रीज शेयर इस साल अब तक 37% तक टूट चुके हैं। पिछले एक साल में शेयर 16% नीचे आए हैं। पांच साल में निवेशकों का पैसा 90% तक कम हो गया है। 5 साल पहले जहां एक शेयर की कीमत 73 रुपए हुआ करती थी, वो अब करीब-करीब 10 गुना कम हो गई है। इस शेयर का 52 वीक हाई 13 दिसंबर 2023 को 11.85 रुपए का बना था और इसी साल 29 अक्टूबर को 52 वीक लो शेयर ने 5.28 रुपए का बनाया था। हालांकि, 117.17 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर नवंबर 2024 में अब तक 32% तक बढ़ चुका है। 2022 में कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर और 2023 में 3:7 के रेशियो में राइट इश्यू कर चुकी है। ऐसे में लॉन्ग टर्म गिरावट को देखते हुए इसमें पैसा लगाने से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
सिर्फ 18 महीने में किस्मत खोल देगा ये सुपरस्टॉक, भर-भरकर आएगा पैसा!
पड़े हैं इस कंपनी के 1000 शेयर तो चुटकियों में होगा 35000 का मुनाफा, जानें कैसे