क्या 9 कैरेट गोल्ड असली होता है?
हां, 9 कैरेट गोल्ड भी असली सोना होता है। बस इसमें शुद्ध सोने की मात्रा कम होती है और बाकी हिस्सा दूसरे मेटल्स का होता है। यही वजह है कि इसकी कीमत कम होती है और ज्वेलरी ज्यादा मजबूत भी होती है। अगर आपका मकसद पहनने के लिए ज्वेलरी लेना है, न कि निवेश, तो 9 कैरेट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी और शिक्षा के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें दी गई गोल्ड प्राइस और बचत संबंधी जानकारी समय और मार्केट के अनुसार बदल सकती है। यह निवेश सलाह नहीं है। गोल्ड खरीदते समय हमेशा भरोसेमंद ज्वेलर से हॉलमार्क और कैरेट की कंफर्म करें।