Top Gainers Today: तीन दिन बाद खुला बाजार, फुल फॉर्म में दिखे ये 5 स्टॉक्स

Published : Jan 27, 2026, 10:12 AM IST

Nifty Top Gainers Today: तीन दिन की छुट्टी के बाद आज मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी देखी गई। सुबह 10 बजे तक कई शेयरों में जबरदस्त उछाल दिखा। जानिए निफ्टी-50 के टॉप 5 गेनर कौन-से स्टॉक हैं... 

PREV
15

अडानी एंटरप्राइजेज शेयर

आज के कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) निफ्टी-50 का सबसे बड़ा गेनर बनकर उभरा। शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह ₹1,957.50 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया। शेयर में भारी वॉल्यूम के साथ खरीदारी हुई, जिससे साफ संकेत मिलता है कि निवेशकों का भरोसा एक बार फिर अदाणी ग्रुप के इस स्टॉक पर बढ़ा है। तीन दिन की छुट्टी के बाद खुलते ही इस शेयर में मजबूत डिमांड देखने को मिली।

25

एक्सिस बैंक शेयर

प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर की मजबूती का असर एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर पर साफ दिखाई दिया। सुबह 10 बजे तक यह शेयर करीब 4.54 फीसदी चढ़कर ₹1,315.10 पर पहुंच गया। बैंकिंग शेयरों में आई इस तेजी ने बाजार की कुल सेंटीमेंट को भी सपोर्ट दिया।

35

अडानी पोर्ट्स शेयर

इस लिस्ट में तीसने नंबर पर भी अडानी का ही शेयर है। अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। यह शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर ₹1,362 के आसपास ट्रेड करता दिखा। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में दोबारा एक्टिविटी बढ़ने की उम्मीदों ने इस शेयर को सपोर्ट दिया। शुरुआती कारोबार में अच्छी खरीदारी के चलते शेयर ने मजबूत प्रदर्शन किया।

45

JSW स्टील शेयर

मेटल सेक्टर से जुड़े JSW Steel के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली। शेयर ₹1,204.70 के स्तर तक पहुंच गया। हाल के दिनों में दबाव में रहे मेटल शेयरों में आज नई जान लौटती नजर आई। बाजार में पॉजिटिव माहौल का फायदा इस स्टॉक को भी मिला।

55

अल्ट्राटेक सीमेंट शेयर

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर ने भी आज निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया। सुबह 10 बजे तक यह शेयर लगभग 2.7 फीसदी की बढ़त के साथ ₹12,701 पर ट्रेड कर रहा था। इस शेयर में निवेशकों की खास दिलचस्पी देखने को मिली।

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories