
बिजनेस डेस्कः ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव का असर शुक्रवार को सर्राफा बाजार में लगा रहा। सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दिखी। कारोबार की शुरुआत में ही सोना 454 रुपये सस्ता हो गया। जानकारी दें कि चांदी की कीमत दो दिन में करीब 2000 रुपये नीचे आई है। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट सोने का भाव 454 रुपये घटकर 50,348 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इससे पहले सोना की शुरुआत 50,729 रुपये के स्तर पर हुई थी। लेकिन मांग में नरमी से जल्द ही कीमतों में और गिरावट दिखने लगी। सोना अपने पिछले बंद भाव से अभी 0.89 फीसदी की बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहा है।
चांदी की कीमतों में भी नरमी
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी नरमी दिख रही है। एमसीएक्स पर चांदी का भाव शुक्रवार सुबह 126 रुपये गिरकर 54,909 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इससे पहले चांदी 55,174 रुपए पर कारोबार कर रहा था। जल्द ही इसका भाव 55 हजार से नीचे उतर गया। बता दें कि चांदी गुरुवार सुबह 57 हजार के आसपास कारोबार कर रही थी।
ग्लोबल मार्केट में भी सस्ता हुआ रेट
भारतीय बाजार में गिरावट के जैसे ही शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में भी सोना-चांदी सस्ते हुए हैं। अमेरिकी बाजार में गोल्ड का रेट 1,708.51 डॉलर प्रति औंस रहा। पिछले बंद भाव से 0.22 फीसदी नीचे इसका रेट है। इसी तरह चांदी का मूल्य 18.31 डॉलर प्रति औंस रहा। ग्लोबल मार्केट में चांदी एक समय 27 डॉलर प्रति औंस के भाव पहुंच गई थी।
इस तरह जानें अपने शहर का भाव
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।
यह भी पढ़ें- PM Kisan samman Nidhi 12th Installment: इस दिन किसानों के खाते में ट्रांसफर होगा 2000 रुपया, जान लें तारीख
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News