दिल्ली के सर्राफा बाजार में कई दिनों के बाद सोने-चांदी के दामों में इजाफा हुआ है। सोने की कीमत में 302 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतों में 781 रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
नई दिल्लीः भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल आया है। सुबह में गिरावट के साथ इसकी शुरुआत हुई थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में 27 जून को सोने (Gold) की कीमत में 302 रुपये की तेजी आई। चांदी की कीमतों में आज 781 रुपये की उछाल दर्ज हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने इस बात की जानकारी दी है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 50,822 रुपये पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी में 781 रुपए की तेजी
वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम में 781 रुपये की तेजी दर्ज की गई। तेजी के बाद चांदी 60,231 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 59,450 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार सुबह सोने की कीमत में 20 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी।
इस तरह जानें अपने शहर का भाव
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।
यह भी पढ़ें- Google Pay से एक दिन में इतना ही कर सकते हैं ट्रांजेक्शन, लिमिट के बाद भी भेजना है रुपए तो जान लें नियम
यह भी पढ़ें- Sovereign Gold Bond: 20 जून से पांच दिनों तक सस्ते में खरीद सकते हैं सोना, मंदी के बीच फायदे का है सौदा