इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेनों का किराया (Train Far) कम करने के साथ चार जोड़ी यानी आठ ट्रेनों के नंबर्स में भी बदलाव किया है। अगर आप टिकट बुक करने का विचार कर रहे हैं तो एक बार लिस्ट जरूर चेक कर लें।
बिजनेस डेस्क। इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने पैसेंजर्स को राहत देते हुए किराया कम करने का ऐलान कर दिया है। देश की 32 जोड़ी ट्रेनों का किराया एक साथ कम करने की जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी है। आपको बता दें कि कोविड-19 (Covid-19) को देखते हुए रेलवे ने किराए में इजाफा कर दिया था। अब देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना का असर ना के बराबर रह गया है। जिसकी वजह से रेलवे के किराए में कमी की गई है।
हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों के किराए में कटौती नॉर्दन वेस्टर्न रेलवे की ओर से संचालित की जा रही 32 जोड़ी हॉलिडे ट्रेनों के किराए में कटौती करने का फैसला लिया गया है। 32 जोड़ी ट्रेनों का मतलब है कि 64 ट्रेनों के किराए में कमी की गई है। इन ट्रेनों को अब सामान्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बदल दिया है। इससे पहले इन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों की कैटेगिरी रखा गया था, उसी के हिसाब से उनका किराया वसूला जा रहा था।
चार जोड़ी ट्रेनों के नंबर में भी हुआ बदलाव वहीं दूसरी ओर इंडियन रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों यानी आठ ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव कर दिया है। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले ट्रेनों की लिस्ट एक बार जरूर चेक कर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News