बिजनेस डेस्क । केंद्र सरकार ने IRCTC पर अपने कन्वीनिएंस फीस के फैसले पर यू टर्न लिया है। IRCTC ने बीते दिन गुरुवार को ऐलान किया था कि IRCTC को रेलवे के साथ पचास फीसदी के अनुापत में कन्वीनिएंस फीस को शेयर करना होगा। इसके बाद IRCTC के शेयरो में आज 25 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई थी। बाजार में मचे हाहकार के बाद सरकार ने अपना ये फैसला वापस ले लिया है। दीपम सचिव ने ट्वीट करके यह जानकारी शेयर की है। दीपम ने ट्वीट में कहा कि रेलवे मंत्रालय ने IRCTC कन्वीनिएंस फीस पर फैसले को वापस लेने का निर्णय किया है।
ये भी पढ़ें- STOCK MARKET : गिरकर संभला सेंसेक्स, निवेशकों को दो दिन में करीब 6.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
सरकार के लिए अहम हैं निवेशक : दीपम सचिव
फैसले के ऐलान के बाद दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि IRCTC ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी। इसके बाद सरकार ने इसे वापस लेने का फैसला लिया है। दीपम सचिव ने कहा कि इस फैसले पर ज्यादा विचार किया जाना चाहिए था। हम इंवेस्टर्स के हितों के लिए जरुरी कदम उठाएंगे, ये सरकार के लिए बेहद अहम है।
ये भी पढ़ें- 1 जुलाई से मिलेगा DA में 31 फीसदी बढ़ोतरी का लाभ, Armed Forces, रेलवे कर्मचारियों के लिए होगा अलग
शेयर में आई थी 29 फीसदी की गिरावट
दीपम सचिव के इस बड़े ऐलान के बाद IRCTC के शेयर में रिकवरी देखी गई है। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में, इसका शेयर 29 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 650.10 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था। वहीं सरकार के ऐलान के बाद इसमें सुधार हुआ है। इस समय 4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बता दें कि IRCTC के शेयरों में बीते सप्ताह से जोरदार गिरावट देखी गई है। वहीं सरकार के कन्वीनिएंस फीस में पचास फीसदी हिस्सा मांगने पर इसमें बड़ी गिरावट आ गई थी।
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today, 29 OCT : सोना खरीदने जा रहे हैं तो देख लें भाव, जानें विभिन्न कैरेट में हॉलमार्किंग
कन्वीनिएंस फीस से कमाया था 299.13 करोड़ रुपये का लाभ
सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, IRCTC ने 2020-21 के दौरान कन्वीनिएंस फीस से 299.13 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग कंपनी IRCTC ने गुरुवार को शेयर मार्केट को ये जानकारी दी थी कि उसे बुकिंग्स पर कन्वीनिएंस फीस के तौर पर कमाए गए रेवेन्यू के 50 फीसदी हिस्सेदारी को रेलवे के साथ साझा करना होगा। ये पहले भी की जाती थी, लेकिन इसे कोरोना संकट के समय रोक दिया गया था।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News