घर से निकलने से पहले चेक कर लें; क्या आपकी ट्रेन भी हो गई है रद्द? रेलवे ने कैंसल की 247 ट्रेनें

भारतीय रेल ने सोमवार को 247 ट्रेनों को रद्द कर दिया। यदि आपने भी कही जाने के लिए आज का अपना रिजर्वेशन कराया है जो एक बार घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेट्स जरूर चेक कर लें। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें ज्यादातर पैसेंजर हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2019 4:36 AM IST / Updated: Sep 23 2019, 11:12 AM IST

नई दिल्ली. भारतीय रेल ने सोमवार को 247 ट्रेनों को रद्द कर दिया। यदि आपने भी कही जाने के लिए आज का अपना रिजर्वेशन कराया है जो एक बार घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेट्स जरूर चेक कर लें। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें ज्यादातर पैसेंजर हैं। इंडियन रेलवे ने कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया है। बता दें कि देशभर में रेलवे ने सोमवार को कई जोन में मरम्मत का काम शुरू किया है। जिसके चलते रेलवे ने यह कदम उठाया है। रेलवे ने अपनी वेबसाइट नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) (https://enquiry.indianrail.gov.in) पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।

बुकिंग कैंसिल करा कर वापस ले सकते हैं रिफंड
भारतीय रेल रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिये जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है उनकी जानकारी भी पैसेंजर्स को दे रही है। भारतीय रेल के नंबर 139 सर्विस पर SMS कर भी आप ट्रेनों की स्थिति जाने सकते हैं। जिन पैसेंजर्स की ट्रेन कैंसिल हो गई है वो अपना टिकट रद्द करा कर पूरा रिफंड वापस ले सकते हैं।

Latest Videos

आपको बता दें कि इंडियन रेल देशभर में रोज लगभग 12600 ट्रेनें चलाता है। इसमें रोज करीब 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं। भारतीय रेल की तरफ से देश के अलग-अलग हिस्सों में समय-समय पर पटरियों और रेलवे के अन्य ढांचागत व्यवस्था में सुधार के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक किए जाते हैं। जिसके कारण ट्रेनों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev