HDFC Bank ने एक्सटेंड की Senior Citizens Special Fixed Deposit Scheme, जानिए कब तक मिलेगा फायदा

एचडीएफसी बैंक ने अपनी साइट पर नोट किया, 18 मई'20 से 30 सितंबर'2022 तक शुरू होने वाले विशेष जमा प्रस्ताव के दौरान सीनियर सिटीजंस को 0.25फीसदी का अतिरिक्त प्रीमियम (0.50 के मौजूदा प्रीमियम से अधिक) दिया जाएगा।

बिजनेस डेस्क। प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपनी सीनियर सिटीजंस की स्पेशल फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम को आगे खिसका दिया है। बैंक सीनियर सिटीजंस को ऐ स्पेशल फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम प्रोवाइड कराता है जिसे सीनियर सिटीजन केयर एफडी स्कीम कहा जाता है। बैंक सीनियर सिटीजंस को इन स्पेशल एफडी पर ज्यादा ब्याज दर देता है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान गिरती ब्याज दरों के बीच सीनियर सिटीजंस को स्पेशल एफडी ऑफर 18 मई 2020 से निवेश के लिए उपलब्ध कराया गया था।

30 सितंबर बढ़ाई एफडी स्कीम
एचडीएफसी बैंक ने अपनी साइट पर नोट किया, 18 मई'20 से 30 सितंबर'2022 तक शुरू होने वाले विशेष जमा प्रस्ताव के दौरान सीनियर सिटीजंस को 0.25फीसदी का अतिरिक्त प्रीमियम (0.50 के मौजूदा प्रीमियम से अधिक) दिया जाएगा, जो 5 (पांच) वर्षों के कार्यकाल के लिए 5 करोड़ से कम की सावधि जमा बुक करना चाहते हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- रूस के इस ऑफर से भारत में पेट्रोल और डीजल हो सकता है 3-4 रुपए सस्ता,यहां जानिए पूरी डिटेल

एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक इन जमाओं पर 75 आधार अंक (बीपीएस) अधिक ब्याज दर प्रदान करता है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.35 फीसदी होगी। ये दरें 14 फरवरी 2022 से लागू हैं।

यह भी पढ़ेंः- एक अप्रैल से बदलने जा रहे हैं इनकम टैक्स के नियम, जानिए आपकी पाॅकेट पर कितना पड़ेगा असर

मई 2020 में इन बैंकों ने शुरू की थी स्पेशल एफडी
कोरोनावायरस महामारी के कारण गिरती ब्याज दरों के बीच, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक आदि जैसे विभिन्न भारतीय बैंकों ने मई 2020 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष सावधि जमा योजना की पेशकश की। प्रारंभ में, बुजुर्ग बैंक जमाकर्ताओं के लिए यह विशेष एफडी योजना छोटी अवधि के लिए पेश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसकी समय सीमा बढ़ा दी क्योंकि भारतीय बैंकिंग प्रणाली की कर व्यवस्था पर कोविड का प्रभाव अभी भी समाप्त नहीं हुआ था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच