रूस ने भारत को मौजूदा इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से 35 डॉलर प्रति बैरल सस्ता कच्चा तेल देने का ऑफर किया है। अभी ब्रेंट क्रूड ऑयल 110 डॉलर के करीब है। अगर भारत इस ऑफर को मान लेता है तो रूस से महज 85 डॉलर प्रति बैरल पर क्रूड ऑयल मिलेगा।
बिजनेस डेस्क। रूस ने भारत को कच्चे तेल पर ऐसा ऑफर दिया है, जिसे भारत सरकार मान लेती है तो आम लोगों को पेट्रोल और डीजल के दाम काफी कम हो सकते हैं। रूस ने भारत को मौजूदा इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से 35 डॉलर प्रति बैरल सस्ता कच्चा तेल देने का ऑफर किया है। अभी ब्रेंट क्रूड ऑयल 110 डॉलर के करीब है। अगर भारत इस ऑफर को मान लेता है तो रूस से महज 85 डॉलर प्रति बैरल पर क्रूड ऑयल मिलेगा। जिससे भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में 3-4 रुपए प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिल सकती है। खास बात तो यह है इस डील में भारत को शिपिंग और इंश्योरेंस एक्सपेंसिज का भार भी नहीं पड़ेगा। रूस दोनों खर्चों को खुद उठाएगा। भारत इस ऑफर पर काफी गंभीरता के साथ विचार कर रहा है।
35 डॉलर प्रति बैरल का डिस्काउंट
जानकारी के अनुसार रूस ने भारत को 35 डॉलर प्रति बैरल सस्ता क्रूड ऑयल देने का ऑफर किया है। यानी इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल हैं तो भारत को रूस से 85 डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल मिलेगा। इसका मतलब है कि भारत के खजाने पर क्रूड ऑयल का बोझ थोड़ा बहुत कम हो जाएगा। साथ देश के आम लोगों को भी फायदा होगा जो रोज के पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफे से काफी परेशान हो चुके हैं। 22 मार्च से आज तक देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 6.40 रुपए महंगा हो चुका है।
यह भी पढ़ेंः- Petrol And Diesel Price Today : राजधानी दिल्ली में 102 रुपए के करीब पहुंचा पेट्रोल, डीजल 93 रुपए के पार
3-4 रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के अनुसार अगर भारत सरकार रूस के ऑफर को गंभीरता से लेती हैं तो क्रूड ऑयल की कीमत 85 डॉलर के आसपास हो जाएगी। जिसकी वजह से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में 3-4 रुपए प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिल सकती है। जिससे आम लोगों को काफी फायदा होगा, देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर से नीचे आ सकते हैं, जिसमें दिल्ली प्रमुख है।
यह भी पढ़ेंः- '40 रुपए में पेट्रोल' पर पूछा सवाल तो भड़के योगगुरू बाबा रामदेव, कहा- 'चुप रहो, वर्ना अच्छा नहीं होगा'
कुछ दिन पहले पेट्रोलियम मंत्री ने दिया था यह बयान
कुछ दिन पहले पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने संसद में कहा था कि भारत रूस से डिस्काउंटिड क्रूड ऑयल खरीदने पर गंभीर विचार विमर्श कर रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकार रूस से कच्चे तेल के भुगतान पैटर्न पर भी सलाह कर रहा है। वैसे रूबल-रुपया ऑप्शन अवेलेबल है, लेकिन फाइनल डिजिसन जल्द आ सकता है। अगर बात अमरीका की करें करें तो अभी तक उसकी ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई है। वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी के अनुसार भारत का रूसी डिस्काउंटिड ऑयल खरीदना प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं है।