Hemgenix: 28 करोड़ रुपए में मिलती है सिर्फ एक डोज, यह है दुनिया की सबसे महंगी दवा

Published : Nov 25, 2022, 07:53 PM ISTUpdated : Nov 25, 2022, 09:14 PM IST
Hemgenix: 28 करोड़ रुपए में मिलती है सिर्फ एक डोज, यह है दुनिया की सबसे महंगी दवा

सार

बता दें कि यह दवाई हीमोफीलिया (Hemophilia) नामक बिमारी के लिए बनाई गई है। इस बिमारी से ग्रस्त मरीज को पूरी जिंदगी इस डर के साए में रहना पड़ता है कि कहीं उसे कोई चोट न लग जाए।

बिजनेस न्यूज. World’s most expensive medicine Hemgenix: अमेरिकी रेगुलेटर्स ने कुछ दिनों पहले ही 'हेमजेनिक्स' नाम की एक सिंगल डोज जीन थैरेपी मेडिसिन को अप्रूवल दिया है। यह दवाई इन दिनों एक अलग ही कारण से सुर्खियों में है और वो यह है कि यह दुनिया की सबसे महंगी दवा है। इसकी कीमत 35 लाख डॉलर यानी करीबन 28.7 करोड़ रुपए है। बता दें कि यह दवाई हीमोफीलिया (Hemophilia) नामक बिमारी के लिए बनाई गई है। इस बिमारी से ग्रस्त मरीज को पूरी जिंदगी इस डर के साए में रहना पड़ता है कि कहीं उसे कोई चोट न लग जाए। ऐसे में अब इस दवा के आने से हीमोफीलिया से ग्रसित मरीज भी दूसरे लोगों की तरह आराम से अपनी  जिंदगी बिता सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें 28.7 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

सिर्फ एक ही डोज में ठीक हो जाएगा मरीज
रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि इस दवा के एक डोज से ही हीमोफीलिया के 54 प्रतिशत मरीजों की संख्या में कटौती होगी। साथ ही जो 94% मरीज इस बीमारी को कंट्रोल करने के लिए महंगे से महंगे इजेक्शन लेते हैं उन्हें भी इससे छुटकारा मिल जाएगा। वहीं इस बीमारी में जो मरीज बार-बार महंगे इंजेक्शन (फैक्टर  IX) लेते हैं, उन्हें भी इन सब से छुटकारा मिल जाएगा। हालांकि, कोई भी मरीज इस इंजेक्शन को तब लेता है जब उसके शरीर में हीमोफीलिया काफी हद तक बढ़ जाता है।

यह दवा एक थेरेपी की तरह काम करेगी
बायोटेक्नोलॉजी इनवेस्टर एंड चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफ लोनकार इन्वेस्टमेंट्स के ऑफिसर बैड लोनकार इस बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'हालांकि, यह दवा उम्मीद से कहीं ज्यादा महंगी है लेकिन लगता है कि यह सफल हो जाएगी। यह हीमोफीलिया के मरीजों के लिए एक थेरेपी की तरह है क्योंकि यह उनका डर खत्म कर देगी। उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे और ज्यादा से ज्यादा यूज करेंगे। 

क्या होता है हीमोफीलिया है?
हीमोफीलिया एक जेनेटिक बीमारी है जिसमें शरीर के किसी भी हिस्से में जख्म हो जाए या कट जाए तो लगातार खून बहने लगता है। इस बीमारी में एक बार खून बहना शुरू हो जाए तो फिर थक्का नहीं जम पाता और खून लगातार बहता ही रहता है।

और पढ़ें...

2 दिसंबर को रीलॉन्च हो सकता है Twitter Blue, एक नहीं बल्कि तीन रंगों में दिखेंगे टिक मार्क

Apple से लेकर Microsoft तक, मात्र एक घंटे में एक कर्मचारी के जीवनकाल से ज्यादा कमाई कर लेती हैं ये कंपनियां

मुकेश अंबानी के इन 3 मंत्रों को 'अस्त्र' बना सकते हैं भारतीय युवा

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें