Hemgenix: 28 करोड़ रुपए में मिलती है सिर्फ एक डोज, यह है दुनिया की सबसे महंगी दवा

बता दें कि यह दवाई हीमोफीलिया (Hemophilia) नामक बिमारी के लिए बनाई गई है। इस बिमारी से ग्रस्त मरीज को पूरी जिंदगी इस डर के साए में रहना पड़ता है कि कहीं उसे कोई चोट न लग जाए।

Akash Khare | Published : Nov 25, 2022 2:23 PM IST / Updated: Nov 25 2022, 09:14 PM IST

बिजनेस न्यूज. World’s most expensive medicine Hemgenix: अमेरिकी रेगुलेटर्स ने कुछ दिनों पहले ही 'हेमजेनिक्स' नाम की एक सिंगल डोज जीन थैरेपी मेडिसिन को अप्रूवल दिया है। यह दवाई इन दिनों एक अलग ही कारण से सुर्खियों में है और वो यह है कि यह दुनिया की सबसे महंगी दवा है। इसकी कीमत 35 लाख डॉलर यानी करीबन 28.7 करोड़ रुपए है। बता दें कि यह दवाई हीमोफीलिया (Hemophilia) नामक बिमारी के लिए बनाई गई है। इस बिमारी से ग्रस्त मरीज को पूरी जिंदगी इस डर के साए में रहना पड़ता है कि कहीं उसे कोई चोट न लग जाए। ऐसे में अब इस दवा के आने से हीमोफीलिया से ग्रसित मरीज भी दूसरे लोगों की तरह आराम से अपनी  जिंदगी बिता सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें 28.7 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

सिर्फ एक ही डोज में ठीक हो जाएगा मरीज
रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि इस दवा के एक डोज से ही हीमोफीलिया के 54 प्रतिशत मरीजों की संख्या में कटौती होगी। साथ ही जो 94% मरीज इस बीमारी को कंट्रोल करने के लिए महंगे से महंगे इजेक्शन लेते हैं उन्हें भी इससे छुटकारा मिल जाएगा। वहीं इस बीमारी में जो मरीज बार-बार महंगे इंजेक्शन (फैक्टर  IX) लेते हैं, उन्हें भी इन सब से छुटकारा मिल जाएगा। हालांकि, कोई भी मरीज इस इंजेक्शन को तब लेता है जब उसके शरीर में हीमोफीलिया काफी हद तक बढ़ जाता है।

Latest Videos

यह दवा एक थेरेपी की तरह काम करेगी
बायोटेक्नोलॉजी इनवेस्टर एंड चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफ लोनकार इन्वेस्टमेंट्स के ऑफिसर बैड लोनकार इस बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'हालांकि, यह दवा उम्मीद से कहीं ज्यादा महंगी है लेकिन लगता है कि यह सफल हो जाएगी। यह हीमोफीलिया के मरीजों के लिए एक थेरेपी की तरह है क्योंकि यह उनका डर खत्म कर देगी। उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे और ज्यादा से ज्यादा यूज करेंगे। 

क्या होता है हीमोफीलिया है?
हीमोफीलिया एक जेनेटिक बीमारी है जिसमें शरीर के किसी भी हिस्से में जख्म हो जाए या कट जाए तो लगातार खून बहने लगता है। इस बीमारी में एक बार खून बहना शुरू हो जाए तो फिर थक्का नहीं जम पाता और खून लगातार बहता ही रहता है।

और पढ़ें...

2 दिसंबर को रीलॉन्च हो सकता है Twitter Blue, एक नहीं बल्कि तीन रंगों में दिखेंगे टिक मार्क

Apple से लेकर Microsoft तक, मात्र एक घंटे में एक कर्मचारी के जीवनकाल से ज्यादा कमाई कर लेती हैं ये कंपनियां

मुकेश अंबानी के इन 3 मंत्रों को 'अस्त्र' बना सकते हैं भारतीय युवा

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts