क्या आप जानते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं? अगर आप नहीं जानते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। क्योंकि आजकल इससे काफी ज्यादा फ्रॉड किए जा रहे हैं। आपके आधार से कितने सिम एक्टिव हैं, इसे जानने का बेहद आसान तरीका हम आपको बता रहे हैं।
नई दिल्लीः साइबर क्राइम (Cyber Crime) और फ्रॉड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप सतर्कता बरतें। सतर्क रहने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन, सिम कार्ड, बंक डिटेल वगैरह की समय-समय पर जांच करते रहना चाहिए। ज्यादातर फ्रॉड नंबर बदलकर या एक आधार पर कई सिम कार्ड इश्यू करवा कर होता है। अगर आपको अंदेशा है कि आपके आधार पर किसी ने दूसरा नंबर एक्टिव किया है, तो आप आसानी से चेक कर सकते हैं। अगर फ्रॉड नहीं भी हुआ है तो आप यह चेक कर सकते हैं कि आपके आदार से कितने सिम एक्टिव हैं।
आधार कार्ड पर एक्टिव नंबर की जांच
आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं। इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है। दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications -DoT) के पोर्टल के जरिए आप इसका पता लगा सकते हैं। आप यहां से जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं।
आधार कार्ड पर सिम कार्ड चेक करने का तरीका
एक आधार पर कितने सिम कार्ड ले सकते हैं?
DoT के नियमों के अनुसार एक आधार कार्ड से सिर्फ 9 मोबाइल नंबर ही जारी कर सकते हैं। अगर आपको जानना है कि आपके आधार कार्ड से कितने नंबर एक्टिव हैं तो इसका तरीके बेहद आसान है। हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं। अगर आप कोई सिम कार्ड इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उसे अपने आधार कार्ड से हटाना चाह रहे हैं, तो आसानी से डिस्कंटिन्यू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- HDFC के खाताधारकों से ठगी- अकाउंट का फोन नंबर बदलकर उड़ा लिए लाखों, साइबर पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार