कभी आपने रेड लाइट तोड़ी हो, गाड़ी को गलत जगह पार्क किया हो तो आपका चालान कट चुका होगा। कई बार आपको जानकारी भी नहीं होती है और आपका चालान कट जाता है। ऐसे में जरूरी है कि ई-चालान कटा है या नहीं, यह चेक कर लें।
नई दिल्लीः कई बार अंजाने में लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसका पछतावा उन्हें बाद में होता है। वैसा ही पछतावा तब होता है, जब आपकी गाड़ी का चालान कट जाए। सामने से पुलिस वाले आकर चालान काट दें तो फिर ज्यादा समस्या नहीं है। लेकिन आपको पता भी ना चले और चालान कट जाए तो फिर तो दिक्कत है साहब। कभी तेज गाड़ी चलाने पर, गलत पार्किंग करने पर, गलती से रेड लाइट क्रॉस करने पर अक्सर ई-चालान (check e challan status) कट जाता है। ऐसे में आपको समय-समय पर इसे चेक करना बेहद जरूरी है। चलिए आपको सारी डिटेल बताते हैं।
कई चालान काटे गए
पिछले कुछ सालों में सरकार ने ई-चालान की व्यवस्था के जरिए बहुत सारे चालान (How To Check E-Challan) काटे हैं। ये चालान कई बार ट्रैफिक पुलिस के मोबाइल से खींची गई तस्वीरों के आधार पर काटे जाते हैं तो कई बार चौराहों और सड़कों पर लगे कैमरों के आधार पर काटे जाते हैं। ऐसे में अगर आप ये सोचकर रेड लाइट जंप कर देते हैं कि कोई ट्रैफिक पुलिस वहां नहीं है या कोई देख नहीं रहा तो आप गलत हैं। ट्रैफिक पर लगे कैमरे से ही आपका चालान कट जाता है। लेकिन चालान कट जाने के बाद मोबाइल पर मैसेज भी भेजा जाता है। कई तकनीकी कारणों से ये मैसेज नहीं भी मिलता है।
ऐसे चेक करें चालान
चालान से बचने का तरीका
भर दें चालान
अगर आपको आशंका है कि कभी आपका चालान कटा होगा तो आप घर बैठे इसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप केंद्र सरकार की ई-चालान वेबसाइट (echallan.parivahan.gov.in) पर जा सकते हैं। इसके अलावा अपने राज्य की ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर भी इसे चेक कर सकते हैं। आपको गाड़ी नंबर, चेसिस नंबर, नाम, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां देनी होगी। ये जानकारियां देने के बाद आपके सामने चालान की पूरी डिटेल आ जाएगी। अगर कोई ई-चालान नहीं कटा है तो कोई डिटेल नहीं आएगा। अगर चालान है तो आपको इसे तुरंत भर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Aadhar-PAN Linking: आधार को पैन के साथ कर लें लिंक- 1 जुलाई से देना होगा डबल पेनल्टी, 1000 रुपए हो जाएगा खर्च