गर्मियों में एसी, कूलर और पंखा लगातार चलते रहते हैं। इस कारण काफी बिजदली बिल भी आता है। लेकिन हम आपको 5 ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिसे अपना कर आप अपने बिजली बिल में कटौती कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्कः गर्मियों में पंखे, कूलर और एसी का उपयोग आम बात हो गई है। अब एसी, कूलर, पंखे चलेंगे तो बिजली बिल तो ज्यादा आएगा ही। हालांकि इन दिनों एडवांस टेक्नोलॉजी के एसी को मार्केट में लाया गया है, जो कम बिजली खपत करते हैं। लेकिन फिर भी रात-दिन एसी चालू रखने से बिजली बिल ज्यादा आएगा। इसका मतलब यह है कि आपको गर्मी से बचने के लिए अधिक भुगतान करना होगा। इसलिए यदि आप एयर कंडीशनर खरीदने को लेकर सोच-विचार कर रहे हैं, तो टेंशन ना लें। हम आपको बता रहे हैं कैसे आप पांच आसान तरीकों से बिजली बचा सकते हैं।
एसी में तापमान 24 डिग्री सेट करें
लोग अक्सर सोचते हैं कि एसी का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस पर सेट करने से यह बेहतर कूलिंग प्रदान करेगा। जबकि यह सोच गलत है। कभी भी एसी को न्यूनतम तापमान पर सेट नहीं करना चाहिए। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) के अनुसार, मानव शरीर के लिए आदर्श तापमान 24 है और कोई भी एसी आसानी से कमरे के टेंप्रेचर को 24 पर पहुंचा देगा। इसलिए यदि आप कुछ बिजली बचाना चाहते हैं, तो आपको एसी का तापमान 24 के आसपास सेट करना चाहिए। इससे बिल की राशि में कटौती होगी।
बिजली के स्विच को करें बंद
जब एसी सहित कोई इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट उपयोग में न हो तो हमेशा बिजली का स्विच बंद कर दें। अक्सर लोग एसी को रिमोट से ही बंद कर देते हैं। लेकिन इस तरह जब कंप्रेसर को प्रोपर तरीके से बंद नहीं किया जाता है, तो उससे काफी बिजली एक साथ बर्बाद हो जाती है। इससे हर महीने के बिल में इजाफा होता है।
स्लिप टाइमर सेट करें
पूरे दिन या रात एसी का उपयोग करने के बजाय अआप एसी में टाइमर सेट कर दें। टाइमर को आप दो से तीन बार के लिए सेट कर दें। यह एयर कंडीशनर के एक्स्ट्रा यूज को कम करेगा। इससे कंप्रेसर भी ठीक रहेगा और बिजली बिल भी कम आएगी। एसी इस्तेमाल करने का यह बेस्ट और स्मार्ट तरीका होतचा है। एक्सप्राट के अनुसार आपका रूम एक बार ठंडा हो जाए तो काफी देर तक उसका टेंप्रेचर मेंटेन रहता है। जब आपको गर्मी का एहसास हो तो ही एसी चलाएं। फिर एक बार रूम ठंडा हो जाए तो एसी बंद कर दें।
एसी को लगातार कराएं सर्विस
एसी की सर्विसिंग समय पर कराना ठीक रहता है। गर्मी का मौसम खत्म होने के बाद यह काफी दिनों तक उपयोग में नहीं रहता है। इसलिए गर्मी शुरू होते ही इसकी सर्विसिंग जरूर करा लें। वहीं गर्मी जैसे ही खत्म हो जाए, तो एक बार इसकी सर्विसिंग करवा लें। ज्यादा दिनों तक एसी के नहीं चलने के कारण धूल या अन्य कण मशीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
दरवाजे और खिड़की को बंद करें
एक टिप्स जो हर कोई जानता है, लेकिन यह काफी अहम होता है। जब भी कमरे में एसी चलाएं, तब खिड़की, दरवाजे को बंद कर दें। इससे कमरा जल्दी ठंडा होता है और काफी देर तक टेंप्रेचर मेंटेन रहता है। इससे महीने के अंत में आपके बिजली बिल की भी बचत होगी।
यह भी पढ़ें- 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, जानें सरकार ने किन-किन सामानों को बाजार से हटाने का दिया आदेश