अगर आपके पास एसबीआई का खाता है और आपने नेटबैंकिंग एक्टिवेट नहीं की है तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कि कैसे आप एसबीआई नेटबैंकिंग शुरू कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्कः नेटबैंकिंग (Net Banking) आज के वक्त में हर किसी के लिए जरूरी है। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आप घर बैठे ही अपने बैंक का सारा काम कर सकते हैं। लेकिन आपके पास नेट बैंकिंग ना हो तो दिक्कत हो सकती है। एसबीआई ने लोगों के लिए कई ऐसी सुविधा दी है जिससे ग्राहकों को सहूलियत हो। अगर आपके पास भी एसबीआई का खाता है, तो खबर आपके लिए है। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप एसबीआई का नेट बैंकिंग शुरू कर सकते हैं।
दूसरे से बेहतर है एसबीआई की नेटबैंकिंग
एसबीआई की नेटबैंकिंग (SBI Net Banking) दूसरे बैंकों के मुकाबले बेहतर मानी जाती है। एसबीआई नेट बैंकिंग के जरिये पासबुक प्रिंटिंग, फंड ट्रांसफर, नया डेबिट कार्ड बनवाने और डिमांड ड्राफ्ट तथा चेक-बुक मंगवाने जैसे कार्य भी आसानी से कर सकते हैं। अगर आपके पास एसबीआई नेटबैंकिंग नहीं है या आपने अभी तक इसके लिए रस्जिस्टर नहीं करवाया है तो आप बहुत आसानी से ऐसा कर सकते हैं।
SBI नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने का तरीका
एसबीआई के नेटबैंकिंग को शुरू करने का तरीका बेहद आसान है। बैंक इसके लिए आपको एक किट देता है। यह एक पेपर जैसा होता है। जिसमें आपके नेटबैंकिंग की पहली डिटेल होती है। वह रहने पर आप आसानी से सीधे यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको बैंक से इंटनरेट बैंकिंग किट नहीं मिली है, तो आप अपने ATM कार्ड का इस्तेमाल कर सीधे नेटबैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेकिन आपका अकाउंट सिंगल होना चाहिए। अगर आपके पास ज्वाइंट अकाउंट है तो आपको ब्रांच जाना पड़ सकता है।
नेटबैंकिंग के लिए रजिस्टर करने का तरीका
SBI नेट बैंकिंग खोलते समय इन बातों का रखें ध्यान
यह भी पढ़ें- रेलवे ने दी यात्रियों को खुशखबरीः जल्द शुरू की जा सकती है प्रीमियम तत्काल सेवा, 4 घंटे पहले मिल जाएगी टिकट