1 दिन में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 48650 करोड़ की आई कमी, जानें अमीरों की लिस्ट में अब क्या है पोजिशन

Published : Nov 03, 2020, 10:43 AM IST
1 दिन में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 48650 करोड़ की आई कमी, जानें अमीरों की लिस्ट में अब क्या है पोजिशन

सार

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को सोमवार को कारोबार में बड़ा झटका मिला है। इससे मुकेश अंबानी की संपत्ति में एक दिन में ही करीब 48650 करोड़ रुपए की कमी आ गई है। 

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को सोमवार को कारोबार में बड़ा झटका मिला है। इससे मुकेश अंबानी की संपत्ति में एक दिन में ही करीब 48650 करोड़ रुपए की कमी आ गई है। सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में भारी गिरावट आई। इससे मुकेश अंबानी की संपत्ति एक दिन में करीब 48650 करोड़ रुपये घट गई। इसके साथ ही वह दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में वापस 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। सोमवार को आरआईएल के शेयरों में करीब 9 फीसदी की गिरावट आई। 

653 करोड़ डॉलर कम हुई संपत्ति
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक, अब मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति करीब 5.3 लाख करोड़ रुपए रह गई है। एक दिन में उनकी संपत्ति करीब 653 करोड़ डॉलर (करीब 48650 करोड़ रुपए) घट गई है। इस साल की बात करें तो मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1250 करोड़ डॉलर (करीब 93000 करोड़ रुपए) का इजाफा हुआ है। यह कल के पहले करीब 1.4 लाख करोड़ रुपए था। अब मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं।

सोमवार को RIL में भारी गिरावट
सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 8.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। RIL के शेयर का भाव गिरकर 1890 रुपये पर पहुंच गया। दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में यह जबरदस्त गिरावट आई। इस बिकवाली से कंपनी के निवेशकों की संपत्ति करीब 1 लाख रुपए घट गई है। बीते शुक्रवार को RIL का मार्केट कैपिटलाइजेशन  13,89,159.20 करोड़ रुपए था, जो सोमवार को करीब 1.12 लाख करोड़ रुपए घटकर 12,77,991.30 करोड़ रुपए रह गया।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें