ICICI बैंक की पूर्व चीफ चंदा कोचर और उनके पति की गिरफ्तारी अवैध? बॉम्बे HC लेने जा रहा बड़ा फैसला, जानिए क्यों

कोचर दंपत्ति की गिरफ्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई पूरी की है। सीबीआई ने इस मामले में अपना जवाब दाखिल किया था। बता दें कि दंपत्ति के बेटे की शादी 15 जनवरी को है।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 6, 2023 3:28 PM IST / Updated: Jan 06 2023, 09:04 PM IST

ICICI bank Former CEO arrest: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की गिरफ्तारी को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई भी पूरी कर ली है लेकिन फैसला अभी नहीं सुनाया है। माना जा रहा है कि सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट इस मामले में बड़ा फैसला देगा। कोर्ट ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वह चंदा और दीपक कोचर के बेटे की शादी के आधार पर फैसला नहीं करने जा रहा है। बल्कि मेरिट के आधार पर अपना फैसला बेंच देगा। दरअसल, कोचर दंपत्ति की गिरफ्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई पूरी की है। सीबीआई ने इस मामले में अपना जवाब दाखिल किया था। बता दें कि दंपत्ति के बेटे की शादी 15 जनवरी को है। 

24 दिसंबर को कोचर दंपत्ति को किया गया था अरेस्ट

Latest Videos

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व चीफ चंदा कोचर को सीबीआई ने 24 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। इसी बैंक फ्रॉड केस में चंदा कोचर की गिरफ्तारी के बाद उनके पति दीपक कोचर की भी गिरफ्तारी की गई। दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर पर आरोप है कि उन्होंने बैंक नियमों को दरकिनार कर वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को दिया था। बैंक से धूत की कंपनी वीडियोकॉन कंपनी केा 3250 करोड़ रुपये का लोन दिया गया। यह लोन 2012 में पास किया गया था। आरोप है कि इस लोन के बदले वीडियोकॉन कंपनी के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी को लाभ पहुंचाया। एक दूसरे को लाभ पहुंचाने के क्रम में धूत ने दीपक कोचर की आल्टरनेविट इनर्जी कंपनी नूपावर में इन्वेस्ट किया।

कैसे हुआ खुलासा?

वीडियोकॉन कंपनी के एक शेयरहोल्डर अरविंद गुप्ता ने पीएमओ, रिजर्व बैंक और सेबी को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। अरविंद गुप्ता ने कोचर दंपत्ति और वीडियोकॉन कंपनी के चेयरमैन के एक दूसरे को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। इन आरोपों के बाद साल 2018 में चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया था।

सीबीआई कर रही है जांच

बैंक लोन फ्रॉड की जांच सीबीआई कर रही है। दरअसल, 3250 करोड़ रुपये लोन लेने वालों ने बैंक का करीब 86 फीसदी यानी 2810 करोड़ रुपये चुकाया ही नहीं। यही नहीं एक के बाद एक कई कंपनियों में इन रकम की हेराफेरी दिखाई गई है। बीते दिनों चंदा कोचर की 78 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच किया गया था। कोचर दंपत्ति पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है।

यह भी पढ़ें:

दुनिया के सबसे लंबे क्रूज की नए साल पर उठाएं लुत्फ: काशी से शुरू इस रोमांचकारी यात्रा की जानिए खूबियां

12 बड़ी कार्रवाईयां: मंत्री-विधायक-मुख्यमंत्री और टॉप ब्यूरोक्रेट्स, बिजनेसमेन कोई न बच सका...

कटार से भी तेज चली इन नेताओं की जुबान...पढ़िए वह बयान जिससे मच चुका है कत्लेआम

पैसों के लिए पाकिस्तान बेच रहा अपनी विदेशी संपत्तियां, वाशिंगटन स्थित दूतावास की बिल्डिंग की लगी बोली...

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts