ICICI Bank Fixed Deposit Rate में हुआ इजाफा,जानिए बैंक कितनी ज्यादा कराएगा कमाई

ICICI Bank Fixed Deposit Rate: आईसीआईसीआई बैंक सामान्य और सीनियर सिटीजंस सेगमेंट दोनों के लिए 1 वर्ष से 389 दिन और 390 दिनों से 15 महीने से कम टेन्योर के लिए 4.15 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया है। इससे पहले यह ब्याज दर 4.05 फीसदी थी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2022 1:15 PM IST / Updated: Mar 24 2022, 10:27 AM IST

ICICI Bank Fixed Deposiot Rate: आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों (ICICI Bank Fixed Deposiot Rate) में 5-10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, जो विभिन्न अवधि के लिए 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपए से ऊपर है। नई दरें मंगलवार से लागू हो गई हैं। बैंक ने 1 साल से 2 साल के टेन्योर पर दरें बढ़ाईं। इससे पहले एक्सिस बैंक (Axis Bank Fixed Deposiot Rate), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Fixed Deposiot Rate), एसबीआर्इ बैंक (SBI Bank Fixed Deposiot Rate), इक्विटास बैंक (Equitas Bank Fixed Deposiot Rate) जैसे कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आईसीआईसीआई बैंक फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों पर कितनी कमाई कराएगा।

ब्याज दरों में किया इजाफा
आज से, आईसीआईसीआई बैंक सामान्य और सीनियर सिअीजंस सेगमेंंट दोनों के लिए 1 वर्ष से 389 दिनों के टेन्योर पर 4.15 फीसदी और 15 महीने से कम टेन्योर के लिए 390 दिनों की ऑफर किया है। इससे पहले बैंक 4.05 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा था।  इसके अलावा, बैंक पिछले 4.10 फीसदी की तुलना में 15 महीने से 18 महीने से कम के कार्यकाल पर 4.20 फीसदी ब्याज दर देगा। उपरोक्त कार्यकाल पर, ब्याज दर में 10 आधार अंकों की वृद्धि की गई है।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- इन दो बैंकों ने Fixed Deposit Interest Rates में किया इजाफा, जानिए कितनी कराएंगे कमाई

इन टेन्योर पर नहीं बदली ब्याज दर
बैंक ने 18 महीने से अधिक ओर 2 साल से कम की अवधि के लिए ब्याज दर में  5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है, जिसेके इस अवधि में ब्याज दर 4.30 फीसदी हो गई हैं, इससे पहले बैंक इस टेन्योर में 4.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा था।  बैंक ने शेष अवधियों पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। आईसीआईसीआई बैंक 3 साल 1 दिन से 5 साल और 5 साल 1 दिन से 10 साल के कार्यकाल पर प्रत्येक में 4.6 फीसदी की दर से ऑफर कर रहा है। इस बीच, 271 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम के कार्यकाल पर 3.70 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः- Mutual Funds SIP Calculator : यहां जानिए 10 सालों में कैसे जमा करें 50 लाख रुपए का फंड

छोटे टेन्योर के लिए ब्याज दरें
इसके अलावा 185 दिनों से 270 दिनों के बीच के कार्यकाल पर 3.6 फीसदी ब्याज दर दिया जा रहा है। जबकि 91 दिनों से 184 दिनों की अवधि पर 3.35 फीसदी ब्याज दर लागू है। 61 दिनों से 90 दिनों के कार्यकाल पर 3 फीसदी ब्याज दर की ऑफर की जा रही है। इसके अतिरिक्त आईसीआईसीआई बैंक 30 दिनों से 60 दिनों के बीच 2.75 फीसदी ब्याज दर दे रहा है। 7 दिनों से 29 दिनों के कार्यकाल के बीच 2.5 फीसदी की सबसे कम बयाज दर मिल रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh