Mutual Funds SIP Calculator : यहां जानिए 10 सालों में कैसे जमा करें 50 लाख रुपए का फंड

Mutual Funds SIP Calculator: कर और निवेश विशेषज्ञों का कहना है कम से कम संभव मासिक निवेश (Monthly Investment) के साथ शुरू करने के लिए, इंवेस्टर किसी को अपनी आय में वृद्धि (Income Hike) के साथ अपने निवेश को बढ़ाना चाहिए।

Mutual Funds SIP Calculator: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ओर से पेश किया जाने वाला एक अक्ट्रैक्टिव इंवेस्टमेंट ऑप्शन है। जो इंवेस्टर को रेगुलर इंटरवल में म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Scheme) में एक निश्चित राशि इंवेस्ट करने की परमीशन देता है। इस इंवेस्टमेंट रूष्ट में एक इंवेस्टर एक बार में लंपसम अमाउंट इंवेस्ट करने के बजाय महीने में एक बार या तिमाही में एक बार इंवेस्ट कर सकता है। इस तरह से इंवेस्टर अपने मिड टर्म गोल जैसे बच्चों की पढ़ाई, उनकी शादी या फिर अपने रिटायरमेंट को सुकूनभरा बना सकता है। इसलिए, भले ही आपके पास लंपसम अमाउंट ना हो, फिर भी वो महीने में थोड़ा-थोड़ निवेश कर अपने और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए मात्र 10 सालों में 50 लाख रुपए तक का फंड जमा कर सकता है। अब सवाल यह है कि मिड-टर्म या 10 साल में 50 लाख रुपए कैसे जमा करें? टैक्स और इंवेस्टमेंट के जानकारों के मुताबिक आमदनी में बढ़ोतरी के साथ ही निवेश बढ़ाना चाहिए। इसलिए, म्यूचुअल फंड में एनुअल स्टेपअप ऑप्शन को अपना काफी जरूरी है।

50 लाख का फंड क्रिएट करने को क्या जरूरी है
10 सालों में 50 लाख का इंवेस्टमेंट टारगेट पर लाइव मिंट से बात करते हुए सेबी रजिस्टर्ड टैक्स एंड इंवेस्टमेंट एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी ने कहा कि 10 सालों में 50 लाख रुपए इंवेस्टमेंट टारगेट थोड़ा महत्वाकांक्षी है और इसके लिए निवेशक को किसी भी परिस्थिति में बिना किसी असफलता के मासिक एसआईपी जारी रखने जैसे निवेश अनुशासन की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, निवेशक को वार्षिक स्टेप-अप का उपयोग करके मासिक एसआईपी को बढ़ाना चाहिए। यह एक निवेशक को कम से कम मासिक एसआईपी राशि के साथ शुरू करने में सक्षम करेगा।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में साढ़े पांच महीने के बाद इजाफ,जानिए आपके शहर में कितना हुआ इजाफा

15 फीसदी का स्टेपअप करें
10 वर्षों के निवेश में इस 50 लाख के टारगेट को पूरा करने के लिए कितने एनुअल स्टेपअप की जरुरत होगीं इस बात करते हुए ट्रांसेंड कैपिटल में वेल्थ के निदेशक कार्तिक झावेरी ने कहा कि कॉमन प्रैक्टिस के तहत मासिक एसआईपी में 10 फीसदी एनुअल स्टेपअप होता है। हालांकि, 10 सालों में 50 लाख रुपए के महत्वाकांक्षी टरगेट को हासिल करने के लिए वार्षिक एसआईपी स्टेप-अप 15 फीसदी रखना चाहिए। 10 साल तक म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करने के बाद कोई कितना रिटर्न की उम्मीद कर सकता है, इस पर दोनों एक्सपर्ट का कहना है कि 10 साल तक निवेश करने के बाद लगभग 12 फीसदी रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः- बिटकॉइन 42,000 डाॅलर से ऊपर, ईथर, कार्डानो में 7 फीसदी से ज्यादा का इजाफा, यहां जानिए फ्रेश प्राइस

कैसे क्रिएट होगा 50 लाख का फंड
15 प्रतिशत वार्षिक स्टेप-अप और 12 प्रतिशत रिटर्न मानते हुए, यदि कोई व्यक्ति 10 वर्षों में 50 लाख जमा करना चाहता है, तो म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर या म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर का सुझाव है कि निवेशक 12,500 रुपए प्रति माह  की म्यूचुअल फंड एसआईपी शुरू करनी होगी। हालांकि, यदि कोई व्यक्ति प्रति माह 12,500 रुपए का निवेश नहीं कर सकता है, तो उस स्थिति में उसके पास वार्षिक स्टेप-अप को 20 फीसदी से थोड़ा अधिक रखने का ऑप्शन होता है। उस स्थिति में, 10,500 रुपए मासिक निवेश के साथ एक म्यूचुअल फंड एसआईपी शुरू करने से निवेशक 10 वर्षों में अपने 50 लाख रुपए का टारगेट हासिल कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः- इन दो बैंकों ने Fixed Deposit Interest Rates में किया इजाफा, जानिए कितनी कराएंगे कमाई

एक्सपर्ट की सलाह
माईफंडबाजार इंडिया प्राइवेट लिमिटिड के सीईओ और फाउंडर विनीत खंडारे के अनुसार कुछ म्यूचुअल फंड एसआईपी स्कीम 10 साल में 12 फीसदी रिटर्न दे सकती हैं, उसमें एसबीआई स्मॉल कैप फंड - रेगुलर ग्रोथ अहम है। वहीं मिड-कैप सेगमेंट में आदित्य बिड़ला सन लाइफ मिड फंड - प्लान - ग्रोथ रेगुलर प्लान है। वहीं लार्ज-कैप सेगमेंट में एचडीएफसी टॉप 100 फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार