मस्क डील के बाद अगर पराग अग्रवाल हुए टर्मिनेट तो मुआवजे के तौर पर मिलेंगे 321 करोड़ रुपए से ज्यादा

सोमवार को अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने का सौदा किया। मस्क ने 14 अप्रैल को सिक्योरिटीज फाइलिंग में कहा था कि उन्हें ट्विटर के प्रबंधन पर भरोसा नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2022 5:28 AM IST / Updated: Apr 26 2022, 11:10 AM IST

बिजनेस डेस्क। रिसर्च फर्म इक्विलर के अनुसार, ट्विटर इंक के सीईओ पराग अग्रवाल को सोशल मीडिया कंपनी में नियंत्रण में बदलाव के 12 महीनों के भीतर टर्मिनेट होने पर अनुमानित 42 मिलियन डॉलर यानी 321 करोड़ रुपए से ज्यादा मिलेंगे। सोमवार को अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने का सौदा किया। मस्क ने 14 अप्रैल को सिक्योरिटीज फाइलिंग में कहा था कि उन्हें ट्विटर के प्रबंधन पर भरोसा नहीं है।

पराग का इतना है इक्विटी अवॉर्ड
इक्विलर के अनुमान में अग्रवाल के मूल वेतन के साथ-साथ सभी इक्विटी अवॉर्ड का त्वरित निहित होना शामिल है, एक इक्विलर प्रवक्ता ने कहा, कंपनी के हालिया प्रॉक्सी स्टेटमेंट में शर्तों के आधार पर मस्क के ऑफर की कीमत 54.20 डॉलर प्रति शेयर है। एक ट्विटर प्रतिनिधि ने इक्विलर के अनुमान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अग्रवाल, जो पहले ट्विटर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी थे, को नवंबर में सीईओ नामित किया गया था। ट्विटर के प्रॉक्सी के अनुसार, बड़े पैमाने पर स्टॉक अवाड्र्स में, 2021 के लिए उनका कुल मुआवजा 30.4 मिलियन डॉलर था।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क की संपत्ति के बारे में जानते हैं आप, अफ्रीका से अमेरिका आया किशोर कैसे बन गया दुनिया का सबसे अमीर

डील पर पराग ने क्या कहा
वहीं दूसरी ओर इस डील के बाद ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कंपनी कर्मचारियों से कहा कि ट्विटर कंपनी की बागडोर मस्क के हाथों में आने के बाद कंपनी का फ्यूचर अब अधर में आ गया है। कर्मचारियों ने अग्रवाल से सवाल किया क्या डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से ट्विटर पर दोबारा लौटेंगें। जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि यह ऐसा सवाल है, जिसे एलन मस्क से ही सीधे पूछा जाना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि उन्हें अब नहीं पता कि कंपनी अब किस दिशा की ओर चलेगी। वहीं उन्होंने एक बात साफ कर दी कि आने वाले दिनों में कर्मचारियों की छंटनी नहीं होने वाली है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया