हर महीने चाहते हैं 50 हजार पेंशन तो इस सरकारी स्कीम में लगाएं पैसा, नहीं होगी रिटायरमेंट की टेंशन

Published : Jan 03, 2023, 01:46 PM IST
हर महीने चाहते हैं 50 हजार पेंशन तो इस सरकारी स्कीम में लगाएं पैसा, नहीं होगी रिटायरमेंट की टेंशन

सार

आप भी अपना रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं तो सरकार की नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) सबसे बेहतर विकल्प हो सकती है। इस स्कीम में अगर आप समय रहते सही इन्वेस्टमेंट शुरू कर दें तो रिटायरमेंट के बाद हर महीने 50 हजार रुपए तक की पेंशन घर बैठे पा सकते हैं।

National Pension Scheme: अगर आप भी अपना रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं तो सरकार की नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) सबसे बेहतर विकल्प हो सकती है। इस स्कीम में अगर आप समय रहते सही इन्वेस्टमेंट शुरू कर दें तो रिटायरमेंट के बाद हर महीने 50 हजार रुपए तक की पेंशन घर बैठे पा सकते हैं। बता दें कि प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों के लिए सरकार नेशनल पेंशन स्कीम चलाती है। इस स्कीम में निवेश कर आप बुढापे में पैसे की टेंशन से छुटकारा पा सकते हैं। अगर इस स्कीम में कोई शख्स 24 साल की उम्र से पैसा लगाना शुरू किया जाए तो रिटायरमेंट में आसानी से 50 हजार रुपए महीना पेंशन पा सकते हैं। 

कैसे मिल सकती है महीना 50 हजार रुपए पेंशन?
अगर आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने 50 हजार रुपए पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको नेशनल पेंशन स्कीम में 24 साल की उम्र से निवेश करना होगा। इसके लिए आपको रोजाना 200 रुपए इन्वेस्टमेंट करने होंगे, जो कि महीने में 6 हजार रुपए बनते हैं। इस तरह हर साल आप 72 हजार रुपए इस स्कीम में लगाएंगे। अगर आप इसमें 60 साल की उम्र तक यानी अगले 36 साल निवेश करते हैं तो सालाना 10% के रिटर्न के हिसाब से मैच्योरिटी पर कुल NPS 2.54 करोड़ रुपए होगा। ऐसे में अगर आप अपने कुल कॉर्पस का 40% से एन्युटी खरीद लेते हैं तो रिटायरमेंट के बाद हर महीने 50 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। 

PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के खाते में इसी हफ्ते आ सकती है 13वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस

कम जोखिम, ज्यादा रिटर्न : 
बता दें कि नेशनल पेंशन स्कीम में शेयर बाजार और म्युचुअल फंड से कम रिस्क और पीपीएफ स्कीम से ज्यादा रिटर्न मिलता है। NPS में चार एसेट क्लास हैं- इक्विटी, कॉरपोरेट डेट, गवर्नमेंट बॉन्ड्स और ऑल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स। किसी भी निवेशक के पास NPS में पैसा लगाने के दो ऑप्शन होते हैं- एक्टिव और ऑटो चॉइस। बता दें कि निवेश करने वाला मैच्योरिटी पर इसका पूरा पैसा नहीं निकाल सकता। बल्कि उसे कुल एनपीएस का 40% एन्युटी प्लान खरीदने में इन्वेस्ट करना होता है। एन्युटी की यह रकम रेगुलर पेंशन है, जो निवेशक को रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलती रहेगी।

कुल NPS का 60% हिस्सा निकाल सकते हैं एकमुश्त : 
बता दें कि इस स्कीम में कुल एनपीएस का 60% हिस्सा एकमुश्त निकाला जा सकता है। हालांकि, अगर कोई चाहे तो इसका कुछ हिस्सा और एन्युटी खरीदने में लगा सकता है। बता दें कि एन्युटी खरीदने के लिए आप जितना ज्यादा पैसा छोड़ेंगे, रिटायरमेंट के बाद पेंशन की राशि उतनी ही ज्यादा होगी। 

कब शुरू हुई थी NPS स्कीम?
NPS वो स्कीम है, जिसके माध्यम से रिटायरमेंट के बाद पेंशन दी जाती है। इस स्कीम को 2004 में सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था। हालांकि, 2009 से यह स्कीम सभी कैटेगरी के लोगों के लिए ओपन कर दी गई। बता दें कि नेशनल पेंशन स्कीम में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों निवेश करते हैं। एनपीएस के तहत कर्मचारी रिटायरमेंट के समय कुल जमा राशि का 60% निकाल सकते हैं और बची हुई 40% राशि पेंशन योजना में चली जाती है।

ये भी देखें : 

पोस्टऑफिस की इस स्कीम में एक बार लगाएं साढ़े 4 लाख, घर बैठे हर महीने कमाएं इतने रुपए

एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है अंबानी परिवार, खुद नीता ने बताई ये वजह : 11 PHOTOS

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग