सार

किसान को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए मोदी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इन्हीं में से एक है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6-6 हजार रुपए दिए जाते हैं। अब तक किसानों के खाते में 12 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं।  वहीं, 13वीं किस्त का पैसा भी इसी हफ्ते आ सकता है। 

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: किसान को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए मोदी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इन्हीं में से एक है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6-6 हजार रुपए दिए जाते हैं। किसानों के खाते में ये पैसा 2-2 हजार करके 3 किस्तों में हर 4 महीने के बाद आता है। अब तक किसानों के खाते में 12 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं।  वहीं, 13वीं किस्त का पैसा भी इसी हफ्ते आ सकता है। 

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके खातें में 13वीं किश्त आई या नहीं, तो इसके लिए आपको अपना स्टेटस चेक करना होगा। यहां पर आपको ई-केवाईसी और लैंड सिडिंग के अलावा पात्रता वाले कॉलम को चेक करना होगा। अगर इन तीनों कॉलम के आगे 'Yes' लिखा है, तो आपको अगली किश्त का फायदा मिलेगा। लेकिन अगर इन तीनों कॉलम के सामने या किसी भी एक कॉलम में  'No' लिखा है, तो  फिर 13वीं किस्त का पैसा अटक सकता है।

5 स्टेप्स में ऐसे चेक करें अपना स्टेटस : 
स्टेप 1 - सबसे पहले ऑफिशियल किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां दाहिनी ओर Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा। 
स्टेप 2 - इसके बाद आपको 'बेनिफिशियरी स्टेटस' वाला ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
स्टेप 3 - इसके बाद आपको अपना योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा। 
स्टेप 4 - इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिखेगा। इसे डालकर सबमिट करना होगा। 
स्टेप 5 - इसके बाद स्क्रीन पर आपका स्टेटस आ जाएगा। यहां पर आपको ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे लिखे मैसेज को चेक करना है। इससे पता चल जाएगा कि आपको अगली किस्त का फायदा मिलेगा या नहीं।

KYC अपडेट होने पर भी नहीं आया पैसा तो करें ये काम : 
ई-केवाईसी अपडेट (E-KYC updates) होने के बाद भी आपके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंचा है तो इसकी कुछ और कारण भी हो सकते हैं। किस्त खाते में न पहुंचने पर पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266, 1800115526 या हेल्पलाइन 155261 पर भी कॉल करके पूछताछ कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-24300606, 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisanict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। 

ये भी देखें : 

1 जनवरी से होने जा रहे ये 7 बड़े बदलाव, कुछ से होगा फायदा तो कुछ आपकी जेब पर पड़ेंगे भारी

पोस्टऑफिस की इस स्कीम में एक बार लगाएं साढ़े 4 लाख, घर बैठे हर महीने कमाएं इतने रुपए