
बिजनेस डेस्क। देशभर में रोज बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों का असर भारत के शेयर बाजार (Stock Market) पर भी देखने को मिल रहा है। इससे शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1400 अंकों की गिरावट के साथ 49,638.91 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 97.35 अंक फिसलकर 14,500.00 के स्तर के नीचे है। आज के कारोबार में बैंकिग और फाइनेंशियल शेयर्स में बिकवाली देखने को मिल रही है।
ग्लोबल मार्केट का हाल
ग्लोबल मार्केट में आज अच्छा कारोबार देखने को मिल रहा है। DOW FUTURES में 200 से ज्यादा अंकों का उछाल देखने को मिला है। वहीं, S&P 500 शुक्रवार को पहली बार 4000 के पार बंद हुआ था। इसके अलावा, निक्केई में मजबूती देखने को मिली है। आज चीन, हांगकांग, ताइवान और यूरोप के तमाम बाजार बंद हैं।
RBI की क्रेडिट पॉलिसी
बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट पॉलिसी पर आज से MPC की बैठक होगी। बुधवार को पॉलिसी के परिणाम सामने आएंगे। इसमें ब्याज दरों और एकोमोडेटिव (ACCOMODATIVE) रुख में बदलाव की उम्मीद नहीं है।
खरीददारी वाले शेयर्स
BSE के टॉप 30 शेयर्स की बात करें तो आज 6 स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा सभी में बिकवाली हावी है। आज के कारोबार में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेकएम और भारती एयरटेल में अच्छी खरीददारी हो रही है।
बिकवाली वाले शेयर्स
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में बजाज फाइनेंस 4.34 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स की लिस्ट में है। वहीं, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी, कोटक बैंक, एनटीपीसी रिलायंस, मारुति और एशियन पेंट्स समेत 24 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News