SBI दे रहा है खरीददारी पर 50 फीसदी डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर, जानें कब तक चलेगी यह स्कीम

Published : Apr 05, 2021, 10:15 AM IST
SBI दे रहा है खरीददारी पर 50 फीसदी डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर, जानें कब तक चलेगी यह स्कीम

सार

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर्स के लिए योनो शॉपिंग कार्निवाल (YONO Shopping Carnival) लेकर आया है। इसके तहत शॉपिंग पर काफी छूट और कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं।  

बिजनेस डेस्क। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर्स के लिए योनो शॉपिंग कार्निवाल (YONO Shopping Carnival) लेकर आया है। इसके तहत शॉपिंग पर काफी छूट और कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं। यह कार्निवाल 7 अप्रैल, 2021 तक चलेगा। इसकी शुरुआत 4 अप्रैल को ही हुई थी। बता दें कि योनो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ऐप है, जिसके जरिए बैंकिंग से जुड़े तमाम काम निपटाए जा सकते हैं। इस स्कीम को 'योनो सुपर सेविंग डेज' (YONO Super Saving Days) नाम दिया गया है।

मार्च में मिली थी बड़ी सफलता
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 'योनो सुपर सेविंग् डेज' (YONO Super Saving Days) की स्कीम मार्च, 2021 में भी लाई थी। मार्च में आयोजित किय गया शॉपिंग कार्निवाल दूसरे एडिशन में कस्टमर्स का काफी सपोर्ट देखने को मिला था। इस दौरान योनो ऐप से ट्रांजैक्शन काफी बढ़ गया था। यह कार्निवाल 4 से 7 मार्च के बीच आयोजित किया गया था। इसकी सफलता को देखते हुए स्टेट बैंक ने इसका तीसरा एडिशन शुरू किया है। 

50 फीसदी तक मिल रही है छूट
स्टेट बैंक के 'योनो सुपर सेविंग डेज' (YONO Super Saving Days) में कस्टमर्स को खास ऑफर दिए जा रहे हैं। इस सेल में खरीददारी करने पर कस्टमर्स को 50 फीसदी तक छूट का फायदा मिलेगा। इसमें योनो ऐप पर यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट करने पर कैशबैक रिवॉर्ड की सुविधा भी मिलती है। स्टेट बैंक ने इस सेल में बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ टाईअप किया है। इनमें अमेजन, अपोलो 24x7, ईजीमाइट्रिप, ओयो और @होम जैसी कंपनियां शामिल हैं।

किस कैटेगिरी में मिलेगी छूट
बता दें कि अगर कस्टमर योनो ऐप के जरिए हेल्थ से जुड़ी कोई खरीददारी करते हैं या फिर होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग करते हैं तो उन्हें 50 फीसदी छूट का फायदा मिलेगा। इसके अलावा, अमेजन के जरिए कुछ खास कैटेगिरी में 10 फीसदी का एक्सट्रा कैशबैक भी मिल रहा है। योनो शॉपिंग कार्निवाल का फायदा देश के करीब 3.6 करोड़ ग्राहक ले सकते हैं। इस ऐप को https://sbiyono.sbi/index.html पर विजिट कर डाउनलोड किया जा सकता है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें