HDFC दे रहा FD पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट, जानें क्या हैं नई दरें

होम लोने देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एचडीएफसी (HDFC Ltd) ने अलग-अलग अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर 0.25 फीसदी तक बढ़ा दी है।

बिजनेस डेस्क। होम लोने देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एचडीएफसी (HDFC Ltd) ने अलग-अलग अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर 0.25 फीसदी तक बढ़ा दी है। ये नई दरें 30 मार्च से ही प्रभावी हो चुकी हैं। बता दें कि एचडीएफसी ने ऐसा तब किया है, जब बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें लगातार घटा रहे हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने की जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले साल से ही रेपो रेट को निचले स्तर पर बनाए रखा है। इस वजह से बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में लगातार कटौती की है।

किस स्कीम पर कितनी है ब्याज दर
बता दें कि एचडीएफसी के 33 महीने की मेच्योरिटी वाले 2 करोड़ रुपए तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना ब्याज दर 6.20 फीसदी है। वहीं, 66 महीने की मेच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज 6.60 फीसदी तय की गई है। 99 महीने की मेच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.65 फीसदी है। सीनियर सिटिजन को सामान्य ब्याज दर से 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।

Latest Videos

हासिल है AAA रेटिंग
एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) को रेटिंग एजेंसियों से बेहतर रेटिंग हासिल है। Crisil और ICRA ने कंपनी को ट्रिपल ए (AAA) रेटिंग दी है। यह रेटिंग 25 साल से बनी हुई है। बता दें कि एचडीएफसी की फाइनेंशियल पोजिशन बेहद अच्छी है।

कई अवधि वाली है एफडी स्कीम
एचडीएफसी में 12 महीने से 84 महीने तक की मेच्योरिटी वाली एफडी स्कीम है। इसके अलावा जरूरत के मुताबिक मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक पेमेंट का ऑप्शन चुना जा सकता है। 5 साल की एफडी में 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट मिलती है। वहीं, मेच्योरिटी के पहले निकासी पर टैक्स लगता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी