
नई दिल्लीः पिछले कई दिनों से भारत में अग्निपथ योजना को लेकर विवाद चल रहा है। आज भारत बंद भी है। छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। कई ट्रेनों को जला दिया गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को हो रहा है। इसलिए रेल प्रशासन (Railway Administration) ने एहतियातन देश में सैकड़ों ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled) कर दिया है। इससे उन यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है, जिन्होंने महीनों पहले ट्रेन में रिजर्वेशन (Train Reservation) कराया था। आइए हम आपको बताते हैं कि रेलवे ने किस ट्रेन को कैंसल किया है।
20 जून सुबह से 709 ट्रेनें कैंसल
अग्निपथ योजना की भर्ती पर चल रहे विवाद को लेकर रेलवे ने 20 जून की सुबह से 709 ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। एनटीईएस (NTES) पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तक 709 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसल कर दिया गया था। साथ ही 28 ट्रेनों को आंशिक तरीके से कैंसल किया गया था। इसका मतलब है कि इन ट्रेनों के खुलनेवाले स्टेशन को चेंज कर दिया गया है या फिर उसका डेस्टिनेशन स्टेशन बदल दिया गया है।
लोगों को हो रही है परेशानी
भारतीय रेलवे को देश के आम लोगों के लिए लाइफलाइन कहा जाता है। हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जाता है। ऐसे में ट्रेनों को रद्द कर देने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। आज भी रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसल, डायवर्ट और रिशेड्यूल किया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब ट्रेनों के कैंसल होने के बाद ट्रेनों की टिकटें भी रद्द हो गईं। तय डेट को सफर करनेवाले लोग अब डरे हैं कि उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिलेगा।
कहीं निकलने से पहले जांच लें
अगर आप कहीं भी जा रहे हैं तो एक बार सोच लें। क्योंकि आज भारत बंद भी है। आपकी ट्रेन कैंसल है या नहीं। इसके लिए आप यहां दिए हुए लिंक पर क्लिक कर सारी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको सारे।ट्रेन का डिटेल फिल करना होगा। उसके बाद आप दिए हुए ऑप्शन पर क्लिक करते जाएं। आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme क्या है? सरकार ने जारी कर दिया है डिटेल ब्रीफ, आप भी ले लें अग्निपथ स्कीम की पूरी जानकारी
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News