रेलवे ने दी यात्रियों को खुशखबरीः जल्द शुरू की जा सकती है प्रीमियम तत्काल सेवा, 4 घंटे पहले मिल जाएगी टिकट

अगर आप अचानक कहीं जाने का प्लान बनाते हैं और टिकट नहीं मिलती तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब आपको प्रीमियम तत्काल के जरिये टिकट मिल जाएगा। जाने पूरा तरीका।

Moin Azad | Published : Jul 29, 2022 9:50 AM IST

बिजनेस डेस्कः इंडियन रेलवे की तरफ से एक बार फिर प्रीमियम तत्काल सर्विस शुरू की जा सकती है। इसके तहत कुछ सीटें रिजर्व रखी जाती है। लेकिन इसे डायनेमिक फेयर प्राइसिंग के तहत रख ाजाता है। मतलब यह हुआ कि यह कोटा उन यात्रियों के लिए होता है, जो लास्ट वक्त में टिकट बुक करते हैं। इसके तहत यात्रियों को एक्स्ट्रा चार्ज देने होते हैं। इस टिकट में बेसिक ट्रेन का फेयर और तत्काल का चार्ज देना होता है। अभी फिलहाल 80 ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन रेलवे ने योजना बनाई है कि सभी ट्रेनों में यह सेवा शुरू की जाए। इससे रेलवे की रेवेन्यू में बढ़ोतरी भी होगी। 

वर्ष 2020-21 में हुई अच्छी कमाई
जानकारी दें कि इंडियन रेलवे ने साल 2020-21 में तत्काल और प्रीमियम तत्काल सेवा से 500 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सूत्रों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि रेलवे सीनियर सिटीजन को किराए पर दी जाने वाली छूट को वापस से लागू कर सकता है। कोरोना के बाद से वर्ष 2000 में ही सीनियर सिटीजन को छूट देना बंद कर दिया गया था। अगर सीनियर सिटीजन सब्सिडी स्कीम को लाया भी गया तो इसमें कई बदलाव हो सकते हैं। 

Latest Videos

सीनियर सिटीजन को छूट
एक रिपोर्ट के मुताबिक अब 70 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को किराए में रियायत मिले सकती है। रेलवे पहले 60 वर्ष के पुरुष और 58 वर्ष की महिलाओं के लिए यह सुविधा दे रहा था। जानकारी के मुताबिक, अबी केवल नॉन-एसी, जनरल और स्लिपर क्लास के किराए पर छूट को लागू किया जाएगा।

रेलवे ने टिकट के लिए लॉन्च किया है ऐप
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कंफर्म टिकट ऐप को लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की मदद से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप के जरिये आपको आपके रूट की एक साथ सारे ट्रेनों की डिटेल मिल जाएगी। आपको अलग-अलग ट्रेनों की एवेबलिटी सर्च नहीं करनी होगी। रेलवे ने ऐप लॉन्च करने के साथ-साथ एक अलग से वेबसाइट (https://www.confirmtkt.com/) भी बनाई है। 

कंफर्म टिकट ऐप ऐसे करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें- SpiceJet की 50% उड़ानों पर 8 सप्ताह तक रोक, तकनीकी खराबी के कारण DGCA ने की कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!