इंफोसिस ने HR से कहा-भारतीय मूल के लोगों और बच्चों वाली महिलाओं को न दें जॉब, अमेरिकी कोर्ट में देना होगा जवाब

इंफोसिस ने अमेरिका स्थित अपने ऑफिस की एचआर से कहा कि भारतीय मूल के लोगों और बच्चों वाली महिलाओं को नौकरी नहीं देनी है। इंफोसिस को अपने भेदभाव वाले रवैये के लिए कोर्ट में जवाब देना होगा। 

न्यूयॉर्क। भारत की आईटी कंपनी इंफोसिस ने अमेरिका स्थित अपने ऑफिस की एचआर से कहा कि भारतीय मूल के लोगों और बच्चों वाली महिलाओं को नौकरी नहीं देनी है। यह मामला अमेरिकी कोर्ट में है। अब इंफोसिस को अपने भेदभाव वाले रवैये के लिए कोर्ट में जवाब देना होगा। 

इंफोसिस में टैलेंट एक्विजिशन की पूर्व वाइस प्रेसिडेंट जिल प्रेजीन ने अमेरिकी कोर्ट को बताया कि उन्हें इंफोसिस द्वारा भारतीय मूल के लोगों, बच्चों वाली महिलाओं और 50 या उससे अधिक उम्र के उम्मीदवारों को काम पर रखने से बचने के लिए कहा गया था। यह दूसरी बार है जब भारतीय आईटी कंपनी पर अमेरिका में कर्मचारियों को काम पर रखने के तरीकों में भेदभाव के आरोप लगे हैं।

Latest Videos

कोर्ट ने खारिज किया इंफोसिस का प्रस्ताव
न्यूयॉर्क के यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने शुक्रवार को इंफोसिस के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इंफोसिस ने कोर्ट से कहा था कि जिल प्रेजीन द्वारा दायर मुकदमे को खारिज कर दिया जाए। प्रेजीन ने इंफोसिस के पूर्व सीनियर वीपी व कंसल्टिंग हेड मार्क लिविंगस्टन और पूर्व भागीदारों डैन अलब्राइट व जेरी कर्ट्ज के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। जिल प्रेजीन ने इन्फोसिस पर उन्हें अन्यायपूर्ण तरीके से बर्खास्त करने का आरोप लगाया है। प्रेजीन ने कहा कि कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारियों को काम पर रखने की अवैध मांगों का पालन करने पर आपत्ति जताने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया। 

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले बढ़ी महंगाई की मार: CNG और PNG के दाम 3 रुपए बढ़े, जानें किस शहर में देना होगा क्या रेट

बता दें कि इन्फोसिस ने जिल प्रेजीन को अपनी कंपनी के कंसल्टिंग डिवीजन में वीपी के रूप में रखा था। प्रेजीन 2018 में इन्फोसिस से जुड़ी थीं तब उनकी उम्र 59 वर्ष थी। उनका काम "हार्ड-टू-फाइंड एक्जीक्यूटिव" की भर्ती करना था। प्रेजीन ने कंपनी में उम्र और लिंग को लेकर भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है। शिकायत में प्रेजीन ने बताया कि उन्होंने इन्फोसिस ज्वाइन करने के दो महीने के भीतर भेदभाव की संस्कृति को बदलने की कोशिश की, लेकिन इन्फोसिस के भागीदारों जेरी कर्ट्ज और डैन अलब्राइट से इसका विरोध किया। कोर्ट ने इन्फोसिस के अधिकारियों को 30 सितंबर को आदेश की तारीख से 21 दिनों के भीतर आरोपों का जवाब देने को कहा है।

यह भी पढ़ें- एशिया के दूसरे सबसे अमीर मुकेश अंबानी खोल रहे सिंगापुर में फैमिली ऑफिस

Share this article
click me!

Latest Videos

Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
बांध ली काली पगड़ी, क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा?
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे