तिमाही नतीजों के बाद इंफोसिस को हुआ करीब 66 हजार करोड़ रुपए का नुकसान

पहले बात इंफोसिस की करें तो कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर कंपनी का शेयर 7.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1622.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

बिजनेस डेस्क। शुक्रवार को देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के तिमाही नतीजों के बाद आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप को करीब 66 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। वैसे आज शेयर बाजार में भी गिरावट का महौल देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।

इंफोसिस के शेयरों में गिरावट
पहले बात इंफोसिस की करें तो कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर कंपनी का शेयर 7.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1622.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कंपनी का शेयर 1608 रुपए प्रति शेयर पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान 1592.05  रुपए के साथ दिन के निचले सत्र पर भी गया। जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1748.65 रुपए पर था।

Latest Videos

कंपनी के मार्केट कैप से करीब 66 हजार करोड़ रुपए साफ
कंपनी के शेयरों में गिरावट आ जाने से कंपनी के मार्केट कैप से करीब 66 हजार करोड़ रुपए साफ हो गए हैं। आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का शेयर 1748.65 रुपए पर था और मार्केट कैप 735475.32 करोड़ रुपए था। जबकि सोमवार को कंपनी का शेयर दिन के निचले स्तर के साथ 1592.05 रुपए पर पहुंचा तो कंपनी का शेयर 669609.97 करोड़ रुपए पर पहुंच गया था। इसका मतलब है कि कंपनी की वैल्यू कारोबारी सत्र के दौरान 65865.34 करोड़ रुपए तक कम हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- Infosys Q4 Results: कंपनी के नेट प्रोफिट में 12 फीसदी का इजाफा, रेवेन्यू में 15 फीसदी की तेजी

बाजार निवेशक गंवा चुके हैं 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा
अगर बात बाजार निवेशकों की करें तो शेयर बाजार में 1200 अंकों की गिरावट की वजह से उन्हें कुछ ही घंटों में मोटा नुकसान हो चुका है। बीएसई का मार्केट कैप बाजार निवेशकों के फायदे और नुकसान से जुड़ा हुआ होता हैै। अगर फायदा अगर बीएसई का मार्केट कैप बढ़ता है तो निवेशकों को फायदा होता है और कम होता है तो निवेशकों को नुकसान होता है। आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट में बीएसई का मार्केट कैप 26893262.71 करोड़ रुपए था और शुक्रवार को बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 27203063.57 करोड़ रुपए था। ऐसे में निवेशकों को 309800.86 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts