PAN Card: क्या नाबालिग या फिर बच्चे का भी बन सकता है पैन कार्ड, कौन से दस्तावेज चाहिए, यहां समझिए पूरा प्रॉसेस

पैन कार्ड (PAN Card) कितना जरूरी दस्तावेज है यह शायद बताने की जरूरत नहीं। अब स्कूलों में और विदेश जाने के लिए नाबालिग या फिर बच्चों के पैन कार्ड (Permanent Account Number) की जरूरत होती है। ऐसे में बच्चों के पैन कार्ड बनवाने का पूरा प्रॉसेस आप यहां समझ सकते हैं। 

नई दिल्ली। पैन कार्ड (PAN card) यानी परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) इस नाम से ज्यादातर लोग परिचित होंगे। यह तो सभी जानते हैं कि पैन कार्ड बनवाने के लिए 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोग अप्लाई कर सकते हैं, मगर सवाल यह है कि क्या नाबालिग या फिर बच्चों का भी पैन कार्ड (Pan Card for Minor) बन सकता है। तो जवाब है कि बन तो सकता है, मगर इसके लिए बच्चे के माता या पिता में से कोई एक आवेदन दे सकता है। कोई बच्चा खुद के लिए आवेदन नहीं कर सकता। 

दरअसल, देश में नाबालिग या फिर किसी बच्चे का पैन कार्ड बन सकता है। इसके लिए सामान्य प्रासेस है। आजकल विदेश जाने या फिर स्कूल में भी कुछ वजहों से बच्चों के लिए पैन कार्ड  की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि बच्चे का पैन कार्ड पहले ही बनवा लिया जाए। तो आइए आपको नाबालिग या फिर बच्चे का पैन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया समझाते हैं। 

Latest Videos

दस्तावेज क्या जुटाने होंगे आपको 
यह जान लें कि 18 वर्ष से कम उम्र का कोई भी किशोर या बच्चा अपने पैन कार्ड के लिए सीधे अप्लाई नहीं कर सकता। इसके लिए बच्चे के माता या पिता में से किसी एक को आवेदन देना होगा। पैन कार्ड के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी उनमें, बच्चे के माता और पिता दोनों का निवास प्रमाण पत्र या फिर एड्रेस प्रूफ, आइडेंटिटी प्रूफ, माता या पिता का जो भी आवेदक हो, उसका ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट में कोई एक दस्तावेज चाहिए होगा। 

आगे की प्रक्रिया क्या है 
आवेदन पत्र और दस्तावेज के साथ  आप एनएसडीएल की वेबसाइट खोलें। बच्चे के एप्लिकेशन के लिए केटेगरी सेलेक्ट करें। इसके लिए आपको सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी। उम्र से जुड़ा विवरण और दस्तावेज की कापी देनी होगी। इसके अलावा, माता और पिता दोनों की फोटो और दस्तावेज सबमिट करने होंगे। इसके बाद माता और पिता की डिजिटल साइन भी जरूरी बाॅक्स में अपलोड करनी होगी।  

वेरिफिकेशन के बाद 15 दिन में घर आएगा पैन कार्ड
इसके बाद  आनलाईन 107 रुपए का शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट करें। इसके बाद आपकी ओर से दिए गए ई-मेल पर कन्फर्म का मैसेज आएगा। इसमें एक रसीद भी होगी, जिस पर कन्फर्मेशन नंबर लिखा होगा। इसे संभाल कर रख लें। आवेदन की स्थिति जानने के लिए भविष्य में इसकी जरूरत होगी। सभी जानकारी का मिलान होगा। वेरिफिकेशन होने के 15 दिन बाद पैन कार्ड आपके दिए पते पर आ जाएगा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पीएम किसान सम्मान निधि में खाताधारकों को मिलने वाली है खुशखबरी

राजनीति के बड़े खिलाड़ी शहबाज, जानेंं क्यों कहा जा रहा माइकताेड़ प्रधानमंत्री

करोड़पति से रोडपति: इन पांच अरबपतियों को भारी पड़ गई उनकी गलती, आ गए सड़क पर 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार