अगर आप बिना जोखिम के अच्छा-खासा रिटर्न पाना चाहते हैं तो पोस्टऑफिस की पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) सबसे बेस्ट ऑपशन है। इस स्कीम में आप हर महीने कुछ रुपयों की बचत कर भविष्य में अपने लिए एक बड़ी रकम जुटा सकते हैं।
Post office PPF Scheme: अगर आप बिना जोखिम के अच्छा-खासा रिटर्न पाना चाहते हैं तो पोस्टऑफिस की पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) सबसे बेस्ट ऑपशन है। इस स्कीम में आप हर महीने कुछ रुपयों की बचत कर भविष्य में अपने लिए एक बड़ी रकम जुटा सकते हैं। पोस्टऑफिस की (PPF Scheme) में अगर कोई शख्स हर दिन 417 रुपए जमा करे तो 15 साल की मैच्योरिटी के बाद उसे 40 लाख से ज्यादा की रकम मिलेगी। खास बात ये है कि इस स्कीम में टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
फिलहाल PPF स्कीम में 7.1 फीसदी ब्याज :
पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Post Office PPF Scheme) स्कीम में सरकार सालाना 7.1% ब्याज देती है। इसके साथ ही इसमें हर साल चक्रवृद्धि ब्याज का भी लाभ मिलता है। इस स्कीम में 15 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है। वैसे, इसे दो बार 5-5 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। बता दें कि इस स्कीम में निवेशकों को 1.5 लाख रुपए तक की जमा पर 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है।
Good News: पोस्टऑफिस की कई बचत योजनाओं पर बढ़ा ब्याज, जानें अलग-अलग स्कीम्स पर नई ब्याज दरें
रोज लगाएं 417 रुपए, मैच्योरिटी पर मिलेंगे इतने लाख :
अगर कोई शख्स पोस्टऑफिस की पीपीएफ स्कीम में रोजाना 417 रुपए जमा करता है तो हर महीने इस स्कीम में करीब 12,500 रुपए जमा होंगे। इस हिसाब से 12 महीने यानी 1 साल में उसकी निवेश रकम करीब 1.5 लाख रुपए होगी। अब अगर वह इसमें 15 साल के लिए पैसा जमा करता है तो उसके द्वारा कुल जमा रकम 22.50 लाख रुपए होगी। इस रकम पर मैच्योरिटी के वक्त सालाना 7.1% की दर से ब्याज और कम्पाउंड इंटरेस्ट भी मिलेगा। इस तरह ब्याज की राशि 18.18 लाख रुपए हो जाएगी। ऐसे में 15 साल बाद आपको कुल 40.68 लाख रुपए मिलेंगे।
15 साल की मैच्योरिटी के बाद भी बढ़वा सकते हैं टेन्योर :
अगर आप चाहें तो इस स्कीम में 15 साल की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद 5 साल का समय और बढ़वा सकते हैं। ऐसे में आप इस स्कीम में 20 साल तक सालाना 1.5 लाख रुपए जमा करेंगे। वहीं, 20 साल की मैच्योरिटी पर आपको मिलने वाली रकम करीब 66 लाख रुपए होगी। वहीं, अगर आप इस स्कीम को 25 साल तक बढ़वाते हैं तो आप हर साल 1.5 लाख रुपए के हिसाब से 37.50 लाख रुपए जमा करेंगे। इस पर सालाना 7.1% की दर से ब्याज और कम्पाउंड इंटरेस्ट मिलाकर आपकी रकम करीब 1 करोड़ रुपए हो जाएगी।
ये भी देखें :
पोस्टऑफिस की 5 सबसे शानदार सेविंग स्कीम्स, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कर सकते हैं अच्छी कमाई