EPFO से जुड़ा ये नियम जानना है बेहद जरूरी, नौकरी की Date of Exit आप भी कर सकते हैं Update

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने यूजर्स को कई सारी सुविधाएं ऑनलाइन provide  कराता है। नौकरी बदलने वाले कर्मचारी अपनी कंपनी बदले की जानकारी घर बैठे Update कर सकते हैं। एक साधारण सी  process  के जरिए ये काम किया जा सकता है।

बिजनेस डेस्क, EPFO Alert : प्रायवेट नौकरी में अक्सर कर्मचारी स्विच करके अपनी पोजीशन बेहतर बनाते रहते हैं। ऐसा सरकारी नौकरी वाले भी करते हैं। नौकरी बदलते समय ज्यादातर कर्मचारी अपने प्रोविडेंट फंड को लेकर सशंकित रहते हैं। कई बार जानकारी के अभाव में कुछ कर्मचारी अपनी गाढ़ी कमाई की रकम भी गंवा देते हैं। यदि आप एचआर पॉलिसी के तहत काम कर रहे हैं। आपका प्रोविडेंट फंड जमा हो रहा है, तो आप अपने फंड की पूरी जानकारी रखें। ये काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। आप कई सुविधाओं का फायदा ऑनलाइन ले सकते हैं। 

ऐसे करें अकाउंट में बदलाव
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने यूजर्स को ऑनलाइन कई सारी सुविधाएं देता है। नौकरी बदले वाले कर्मचारी अपनी कंपनी बदले की जानकारी घर बैठे अपडेट कर सकते हैं। एक साधारण सी प्रोसेस के जरिए ये काम किया जा सकता है। यानि अप अपनी नौकरी बदलने स हित कई काम मोबाइल या कम्प्यूटर के जरिए ऑनलाइन कर सकते हैं। 

Latest Videos

देखें कैसे करें ये काम....
1..सबसे पहले, यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाएं. इसके लिए व्यक्ति को नीचे दी गई लिंक पर विजिट करना होगा: https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/.
2..साइट खुलने के बाद यहां UAN नंबर और पासवर्ड को डालें, फिर नेक्सट स्टेप के लिए क्लिक करें.
3..यहां मैनेज ऑप्शन पर जाएं और मार्क एग्जिट पर क्लिक करें.
4..फिर ड्रॉप डाउन में सिलेक्ट एंप्लॉयमेंट से पीएफ अकाउंट नंबर को चुनें.
5..अब सर्विस की डेट ऑफ एग्जिट और एग्जिट की वजह इंसर्ट करें.
6.. रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें,
7..इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को बॉक्स में फिल करें.
8..चेक बॉक्स को सिलेक्ट करें.
9.. अपडेट ऑप्शन और फिर, आखिर में ओके पर क्लिक करें.
अब आपकी डेट ऑफ एग्जिट अपडेट हो गई है.

date of exit जरूर दर्ज करें
नौकरी देने वाली कंपनी (Employer) की ओर से date of exit ( नौकरी छोड़ने की तारीख) अपडेट नहीं होने के चलते EPF से ​फंड निकालना या ट्रांसफर करने में तकनीकी समस्याएं आथी हैं। लेकिन अब EPFO सिस्टम मेंडेट ऑफ एग्जिट ( नौकरी छोड़ने की तारीख) दर्ज करने का राइट कर्मचारी को दिए जाने से गई नई सुविधा के चलते फंड से पैसे निकालने या ट्रांसफर करना और आसान हो गया है। 

 जन्मतिथि को भी ऑनलाइन सुधारें
ईपीएफओ अकाउंट में आप अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ की गलती को भी सुधार सकते हैं। ये काम ऑनलाइन किया जा सकता है। कई मर्तबा EPFO अकाउंट में नाम या जन्मतिथि गलत अंकित हो जाती है। ऐसे में आप उसे बदल सकते हैं। ऊपर बताई गई प्रोसेस के मुताबिक ही जन्मतिथि में भी बदलाव किया जा सकता है। ईपीएफओ में ज्यादातर काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- 
ट्रेनों का टाइम टेबिल समेत आज से बदल गए कई नियम, नवंबर में निवेशकों के लिए होगा बड़ा मौका
Diwali 2021 : महंगाई का फूटा बम, LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 264 रुपए महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
Diwali 2021: हरियाणा में भी पटाखों पर लगा प्रतिबंध, दिवाली सहित इन पर्वों पर बिकेंगे सिर्फ ग्रीन पटाखे
Bitcoin के बाद इस Cryptocurrency ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमिताभ बच्चन ने की NFT में

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा