ITR Filing: इनकम टैक्सपेयर्स के लिए नॉन-फाइलर बनने से बचने का आखिरी मौका, चेक करें ड्यू डेट

ITR Filing: आईटीआर के वेरिफ‍िकेश या ई-वेरिफ‍िकेशन (ITR E-Verification) की एक्‍सटेंडिड डेट 28 फरवरी, 2022 है। इनकम टैक्स इंडिया (Income Tax India)  ने ट्वीट करते कहा कि "कृपया आज ही AY 2020-21 के लिए दाखिल किए गए अपने ITR को वेरिफाई करें, यदि आपने इसे अभी तक वेरिफाई नहीं किया है!

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2022 12:50 PM IST

ITR Filing: जिन टैक्‍सपेयर्स (Taxpayers) ने 2020-21 के असेसमेंट ईयर (Assessment Year) के लिए  इनकम टैक्‍स रिटर्न (Income Tax Return) ई-फाइल किया है, उन्हें नॉन-फाइलर बनने से बचने के लिए अपने आईटीआर को वेरिफाई (ITR Verification) करना होगा। यदि कोई आईटीआर वेरिफाई नहीं करता है तो सोर्स स्रोत पर हाई टैक्‍स रेट पर टीडीएस (TDS) लागू होगा। आईटीआर के वेरिफ‍िकेश या ई-वेरिफ‍िकेशन (ITR E-Verification) की एक्‍सटेंडिड डेट 28 फरवरी, 2022 है। इनकम टैक्स इंडिया (Income Tax India)  ने ट्वीट करते कहा कि "कृपया आज ही AY 2020-21 के लिए दाखिल किए गए अपने ITR को वेरिफाई करें, यदि आपने इसे अभी तक वेरिफाई नहीं किया है!

ITR Verification का Last Chance
आयकर विभाग ने कहा, यदि आपने अपना आईटीआर वेरिफ‍िकेशन नहीं किया है, तो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) आपको अपना आईटीआर अनुपालन पूरा करने का अंतिम अवसर दे रहा है। इनकम टैक्स इंडिया ने ट्वीट किया, "क्या आपने दाखिल करने के बाद अपना आईटीआर सत्यापित किया है? AY 2020-21 के लिए अपने ITR को सत्यापित करने का अंतिम अवसर न चूकें।"

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- मौत के बाद भी मृतक व्‍यक्ति की आईटीआर होती है फाइल, किसकी होती है जिम्‍मदारी, क्‍या होता है पूरा प्रोसेस

ITR E-Verify कैसे करें
- https://www.incometax.gov.in पर जाएं।
- क्विक लिंक के तहत, ई-वेरीफाई रिटर्न का विकल्प चूज करें।
- ‘मैं आधार के साथ रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी का उपयोग करके वेरिफाई करना चाहता हूं (I would want to verify using OTP on a mobile number)’ का ऑप्‍शन सेलेक्‍ट करें और ई-वेरिफिकेशन स्क्रीन पर ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें।
- आधार ओटीपी स्क्रीन पर ‘चेक किए गए मेरे आधार विवरण को मान्य करने के लिए मैं सहमत हूं’ ( I agree to validate my Aadhaar Details checked on the Aadhaar OTP screen) का सेलेक्‍ट करें फिर ‘जनरेट आधार ओटीपी’ पर क्लिक करें।
- अपने आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए 6 अंकों के ओटीपी को दर्ज करने के बाद ‘वैलिडेट करें’ पर क्लिक करना होगा।
- मोबाइल पर आने वाला ओटीपी 15 मिनट तक वैलिड होता है। सही ओटीपी दर्ज करने के तीन मौके दिए जाएंगे। स्क्रीन पर आप एक ओटीपी समाप्त होने की उलटी गिनती टाइमर देखेंगे जो आपको सूचित करेगा कि ओटीपी कब समाप्त होगा।
- एक सफल संदेश और एक लेन-देन आईडी वाला पेज खुलेगा। फ्यूचर में यूज के लिए ट्रांजेक्‍शन आईडी को अपने पास रखें। आपके ईमेल अड्रेस और मोबाइल नंबर कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा।

यह भी पढ़ें:- ITR Filing: इन तरीकों से चेक कर सकते हैं Online Income Tax Refund

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) रिफंड की स्थिति
इस बीच, CBDT ने 1 अप्रैल, 2021 से 21 फरवरी, 2022 तक 2.07 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,82,995 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया। 2,04,44,820 मामलों में 65,498 करोड़ रुपए का आयकर रिफंड और 33,818.97 करोड़ रुपए का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है। इनकम टैक्स इंडिया ने ट्वीट किया कि 2,30,112 मामलों में 1,17,498 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसमें AY 2021-22 के लिए 1.67 करोड़ रिफंड शामिल हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?