FD पर साढ़े 8 प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज दे रहा ये बैंक, जानें अलग-अलग अवधि पर कितना मिलेगा ब्याज

महंगाई पर काबू करने के लिए पिछले कुछ समय से रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में की गई वृद्धि के बाद कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने भी अपने FD रेट्स बढ़ा दिए हैं। कई छोटे बैंकों ने भी अपने एफडी रेट्स बढ़ाए हैं और जमा पर 8.5% से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। 

FD Rates: महंगाई पर काबू करने के लिए पिछले कुछ समय से रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में की गई वृद्धि के बाद कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने भी अपने FD रेट्स बढ़ा दिए हैं। पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बड़े-बड़े बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में बढ़ोतरी के बाद कई छोटे बैंकों ने भी अपने एफडी रेट्स बढ़ाए हैं। इन्हीं में से जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी एफडी की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। 

15 दिसंबर से लागू हुईं FD की नई दरें : 
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने नियमित ग्राहकों के लिए FD रेगुलर रेट 7.85% कर दिया है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह रेट 8.80% है। बैंक सीनियर सिटीजंस के लिए 2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम की जमा पर 8.80% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं इस अवधि के लिए सामान्य ग्राहकों को 7.85% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। ये सभी नई दरें 15 दिसंबर से लागू की जा चुकी हैं। 

Latest Videos

UPI से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं आप, जानें यूपीआई ट्रांजेक्शन की मैक्सिमम लिमिट

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दरें : 
15 दिसंबर को जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने FD की ब्याज दरों को रिवाइज किया है। इसके तहत 7 से 14 दिनों के लिए इसे 3.75% और सीनियर सिटीजंस के लिए 4.70% कर दिया गया है। वहीं, 15 से 60 दिनों के लिए 4.25% और सीनियर सिटीजंस के लिए 5.20% कर दिया है। 2 से 3 साल की एफडी पर 7.85% और सीनियर सिटीजंस के लिए 8.80% की दर से ब्याज दिया जाएगा। 3 से 5 साल के लिए ब्याज 7.35% और सीनियर सिटीजंस के लिए 8.30% रहेगा। इसके अलावा 5 साल से 10 साल के लिए ब्याज दर 6% और सीनियर सिटीजंस के लिए 6.95% कर दी गई है। 

पोस्टऑफिस की 5 सबसे शानदार सेविंग स्कीम्स, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कर सकते हैं अच्छी कमाई

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा 9% तक ब्याज : 
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजंस के लिए 181 और 501 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 9% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, बाकी निवेशकों को इस अवधि के लिए 8.5% की दर से ब्याज मिलेगा। यूनिटी बैंक 15 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.75% ब्याज दे रहा है। अगर कोई 46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली FD में पैसा लगाता है तो उसे 5.25% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% और 91 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.75% की दर से ब्याज दिया जाएगा। 

ये भी देखें : 

फिक्स्ड डिपॉजिट पर ये बैंक दे रहा 9 प्रतिशत तक ब्याज, जानें अलग-अलग अवधि पर कितनी है ब्याज दरें

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh